अनंत अंबानी की शादी में ऐश्वर्या के साथ नहीं पहुंचे अभिषेक बच्चन, मां-बेटी दिखीं अलग-अलग, देखें वीडियो
Anant Radhika Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेन्ट की शादी में पूरा बच्चन परिवार नजर आया. लेकिन ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन ने अलग-अलग एंट्री ली.

Anant Radhika Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में बॉलीवुड के कई सेलेब्स शामिल हुए. बॉलीवुड के साथ ही साउथ के भी कई मशहूर सेलेब्स ने इस ग्रेंड वेडिंग में शिरकत की. वहीं बच्चन फैमिली भी अनंत और राधिका को आशीर्वाद देने पहुंची. पूरी बच्चन फैमिली इस दौरान ट्रेडिशनल ड्रेस में नजर आईं.
सामने आए वीडियो में अमिताभ, जया अभिषेक के साथ ही बिग बी की बेटी श्वेता और उनके दामाद भी दिखें. वहीं अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा और उनके नाती अगस्त्य नंदा भी नजर आ रहे हैं. लेकिन बच्चन फैमिली के साथ ऐश्वर्या राय नजर हीं आईं. उन्होंने बच्चन फैमिली संग एंट्री नहीं ली.
ऐश्वर्या नहीं दिखीं साथ
View this post on Instagram
ऐश्वर्या राय, बच्चन फैमिली के साथ नजर नहीं आईं. न ही उन्होंने पति अभिषेक बच्च संग पोज दिए और न ही बच्चन परिवार के किसी अन्य मेंबर संग देखने को मिली. ऐश्वर्या अपनी बेटी आराध्या के साथ पैपराजी को पोज देती दिखीं. इस दौरान लाल ड्रेस में ऐश्वर्या हमेशा की तरह हे बेहद खूबसूरत लगी.
दूसरे वीडियो में दिखीं ऐश्वर्या राय, बेटी संग ली एंट्री
बच्चन फैमिली और ऐश्वर्या अलग-अलग नजर आईं. ऐश्वर्या राय बच्चन को पहले दिग्गज एक्ट्रेस रेखा से मिलते हुए देखा गया. इसके बाद उन्होंने बेटी आराध्या संग पैपराजी को पोज दिए. ऐश्वर्या को बच्चन परिवार से अलग देखने के बाद नेटिजंस अलग-अलग तरह से रिएक्ट कर रहे हैं.
View this post on Instagram
क्या बोले नेटिजंस?
बच्चन फैमिली के साथ ऐश्वर्या को न देखकर नेटिजंस भी खुश नहीं है. नेटिजन ने तरह-तरह के सावल किए. एक यूजर ने लिखा कि, 'ऐश्वर्या और नकी बेटी कहां हैं? यह अच्छा नहीं है'. एक यूजर ने लिखा कि, 'उन्होंने ऐश्वर्या और आराध्या को आइसोलेट कर दिया है'. एक अन्य यूजर ने कमेंट किया कि, 'ऐश्वर्या की कमी है, उनके बिना परिवार अधूरा है'.
14 जुलाई को ग्रेंड रिसेप्शन
12 जुलाई को विवाह बंधन में बंधने के बाद अनंत और राधिका का 13 जुलाई को शुभ आशीर्वाद समारोह है. इस दौरान न्यूली वेड कपल बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लेगा. वहीं इसके बाद 14 जुलाई को वर्ल्ड जियो सेंटर में ही ग्रेंड रिसेप्शन रख गया है. इसमें भारत के साथ ही दुनिया की कई पॉपुलर हस्तियां भी शिरकत करेगी. आशीर्वाद समारोह और रिसेप्शन दोनों के लिए ही अलग-अलग ड्रेस कोड तय किया गया है. गौरतलब है कि मुकेश अंबानी ने बेटे अनंत की शादी में करीब 2500 करोड़ रूपये खर्च कर रहे हैं.
Source: IOCL





















