Aishwarya-Abhishek Dance: ऐश्वर्या राय बच्चन ने पति अभिषेक बच्चन संग कजरा रे पर लगाए ठुमके, आपने देखा क्या?
Aishwarya-Abhishek Dance: ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन ने एक शादी अटेंड की. इस शादी में उन्होंने जमकर डांस किया. डांस का वीडियो वायरल है.

Aishwarya-Abhishek Dance: एक्टर ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन ने हाल ही में कजिन श्लोका शेट्टी के भाई की शादी अटेंड की. ये शादी पुणे में हुई थी. शादी से फोटोज और वीडियोज तेजी से वायरल हो रहे हैं. इस शादी के हर फंक्शन में ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन ने एंजॉय किया. दोनों के साथ उनकी बेटी आराध्या बच्चन भी नजर आईं. अब शादी से एक वीडियो सामने आया है. इसमें दोनों बंटी और बबली का सुपरहिट सॉन्ग कजरा रे पर डांस करते दिखे.
कजरा पर नाचे ऐश्वर्या और अभिषेक
ऐश्वर्या और अभिषेक के साथ उनकी बेटी ने भी डांस किया. सोशल मीडिया पर इस वीडियो की चर्चा है. वीडियो में ऐश्वर्या को ग्रीन कलर के आउटफिट में देखा गया. जैसे ही वो स्टेज पर पहुंचे तो ऐश्वर्या ने अभिषेक को डांस स्टेप को लेकर इशारा किया और इसके बाद उन्होंने डांस किया. अभिषेक बच्चन को पिंक कुर्ता और व्हाइट पायजामा में स्पॉट किया गया. वहीं आराध्या ने व्हाइट कलर का खूबसूरत लहंगा पहना हुआ था. ऐश्वर्या और अभिषेक को डांस करते हुए रिश्तेदारों ने काफी चियर किया.
Aishwarya’s at her cousin’s wedding events ❤️
— Raja (@RajaNunia2) April 1, 2025
She looking stunning 😍#AishwaryaRaiBachchan#AishwaryaRai #AbhishekBachchan pic.twitter.com/ApKax6KIhG
New ~ Aishwarya Rai with her Daughter Aaradhya at her Cousin's wedding event ! 💫❣️#AishwaryaRai #AishwaryaRaiBachchan pic.twitter.com/BGbw89rcbq
— Mishkat Mahir (@MahirMishkat) April 1, 2025
#aishwaryarai dancing on Kajra Re with husband #AbhishekBachchan and daughter #aradhyabachchan at family function.#Bollywood #reelsinstagram #reel #viral #viralreel
— Filmy Hoon (@filmyhoon2024) April 1, 2025
Source - @pinkvilla pic.twitter.com/mG7q5BmMBV
गाने की बात करें तो इसमें अभिषेक बच्चन, अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय ने डांस किया था. इस गाने का म्यूजिक शंकर-एहसान-लॉय ने कंपोज किया था. लिरिक्स गुलजार ने लिखे थे और अलीशा चिनॉय, शंकर महादेवन और जावेद अली ने गाया था.
बता दें कि ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की शादी अप्रैल 2007 में हुई थी. उनकी शादी ग्रैंड लेवल पर हुई थी. सोशल मीडिया पर उनकी शादी की फोटोज आज भी चर्चा में रहती हैं. कपल एक बेटी आराध्या बच्चन के पेरेंट्स हैं.
ये भी पढ़ें- L2 Empuraan BO Day 5 Worldwide: मोहनलाल की एल 2: एम्पुरान ने रचा इतिहास, छावा को कड़ी टक्कर देते हुए बनाया ये रिकॉर्ड
Source: IOCL























