Aditya Narayan ने दिखाया अपनी लाडली परी का चेहरा, देखें त्विशा की पहली तस्वीर
Aditya Narayan Daughter: बालों में क्यूट हेयर बैंड लगाए त्विशा बेहद ही क्यूट नजर आ रही हैं.

First Pic Of Aditya's Daughter Tvisha: आदित्य नारायण ने दर्शकों के बीच पहली दफा अपनी लाडली गुड़िया की झलक दिखाई है. त्विषा का चेहरा रिवील करते हुए एक्टर और होस्ट आदित्य ने अपनी परी के लिए लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर किया है. आदित्य नारायण की लाडली बेटी आज 3 महीने की हो चुकी है. ऐसे में अपनी बेटी की झलक दिखाते हुए आदित्य ने खूब प्यार लुटाया है. वैसे मानना पड़ेगा मां श्वेता की हुबहू कॉपी हैं उनकी लाडली गुड़िया. लेटेस्ट फोटोशूट में त्विशा किसी प्रिंसेस से कम नहीं लग रहीं. बालों में क्यूट हेयर बैंड लगाए त्विशा बेहद ही क्यूट नजर आ रही हैं.
आदित्य ने बेटी की तस्वीर शेयर करते हुए अपनी पोस्ट में लिखा की - हमारी एंजल 3 महीने की हो चुकी है..देखिए तो बेटी के 3rd मंथ बर्थडे पर उनके मम्मा पापा ने उनका इंस्टा अकाउंट भी बना डाला है. नन्ही सी त्विशा के इंस्टाग्राम पर कुछ ही मिनटों में 2000 से भी ज्यादा फॉलोअर्स हो चुके हैं. फैंस को बेसब्री से आदित्य की बेटी के दीदार का इंतजार था. ऐसे में दर्शकों को और इंतजार न कराते हुए आदित्य ने फैंस के साथ अपनी बेटी की झलक शेयर कर दी.
View this post on Instagram
जब से आदित्य ने त्विशा की तस्वीर शेयर की है, ये तस्वीर देखते ही देखते सोशल मीडिया के गलियारों में आग की तरह वायरल हो चुकी है. ऑल व्हाइट आउटफिट में त्विशा किसी डॉल से कम नहीं लग रहीं. फैंस उनकी तस्वीर पर कमेंट करते हुए उन पर ढेर सारा प्यार लुटा रहे हैं. केवल फैंस ही नहीं बल्कि बॉलीवुड सितारे भी इस तस्वीर पर कमेंट करते नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें
Source: IOCL





















