खूबसरती में मां को भी टक्कर देती हैं रीना रॉय की बेटी सनम, लाइमलाइट से रहती हैं दूर
Reena Roy Daughter: सनम अब काफी बड़ी हो चुकी हैं और अपनी मां रीना रॉय के साथ लाइमलाइट से दूर सिंपल लाइफ जी रही हैं. हालांकि सनम को अपनी मां रीना के साथ कुछ पार्टियों और इवेंट्स में जरूर देखा जाता है.

मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस रीना रॉय ने 70 और 80 के दशक में अपनी खूबसूरती और दमदार एक्टिंग से लाखों दिलों का दिल जीता. हालांकि उनकी रील लाइफ से ज्यादा चर्चा उनकी रियल या पर्सनल लाइफ की हुई. उनकी शादी, तलाक और फिर अपनी बेटी को अकेले पालने की कहानी काफी ज्यादा लोगों के लिए इंस्पायरिंग है. उनकी बेटी सनम खान भी उनकी तरह काफी खूबसूरत दिखती हैं.
लाइमलाइट से रहती हैं दूर
सनम खान की बात करें तो वो अपनी मां की तरह लाइमलाइट में नहीं रहती हैं, लेकिन खूबसूरती के मामले में मां को जरूर टक्कर देती हैं. सनम ने चकाचौंध भरी फिल्मी दुनिया से खुद को दूर ही रखा और उन्हें इसमें ज्यादा दिलचस्पी भी नहीं है. सनम की शक्ल उनकी मां से भी काफी ज्यादा मिलती है. साथ ही मां और बेटी की बॉन्डिंग भी काफी खास है, क्योंकि पिता के छोड़ जाने के बाद मां रीना रॉय ने ही उन्हें बड़ा किया.
पाकिस्तानी क्रिकेटर से हुई शादी
एक्ट्रेस रीना रॉय ने अपने करियर के उस दौर में पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान से शादी की थी, जब वो काफी ज्यादा मशहूर हो चुकी थीं. इस खबर ने सबको चौंका दिया था. 1983 में शादी के बाद उन्होंने अपना एक्टिंग करियर छोड़ दिया,और पाकिस्तान चली गईं. दोनों की एक बेटी हुई, जिसका नाम पिता मोहसिन ने जन्नत रखा था. हालांकि उनकी शादी ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाई और दोनों ने तलाक लेने का फैसला किया.
बेटी को लेकर लड़ी कानूनी लड़ाई
तलाक के बाद, मोहसिन ने अपनी बेटी की कस्टडी अपने पास रख ली थी, जिससे रीना काफी परेशान थीं. वो बेटी से दूर नहीं रह पाईं और उन्होंने इसके लिए कोर्ट का सहारा लिया. लंबी कानूनी लड़ाई लड़ने के बाद आखिरकार जीत मिली और वो अपनी बेटी को भारत वापस लेकर आईं. भारत आने के बाद बेटी का नाम जन्नत से बदलकर सनम रख दिया. इसके बाद रीना ने ही अपनी बेटी को पाला और बड़ा किया.
क्या करती हैं सनम?
सनम अब काफी बड़ी हो चुकी हैं और अपनी मां रीना रॉय के साथ लाइमलाइट से दूर सिंपल लाइफ जी रही हैं. हालांकि सनम को अपनी मां रीना के साथ कुछ पार्टियों और इवेंट्स में जरूर देखा जाता है. फिलहाल सनम ने फैसला किया है कि वो बॉलीवुड में नहीं आने वाली हैं. सनम अपनी मां का सहारा बनकर रहती हैं और दोनों साथ में काफी खुश नजर आते हैं. सनम जानती हैं कि उनकी मां ने उनके लिए अपना करियर दांव पर लगा दिया था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















