'मैं चाहे तो करूं, मेरी मर्जी...' ऋतिक रौशन से डेटिंग की खबरों को लेकर भड़कीं सबा आजाद
सबा आजाद और ऋतिक रोशन काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों ही अपने-अपने बिजी शेड्यूल से समय निकालकर अक्सर मुलाकात करते हैं.

एक्टर-सिंगर सबा आजाद इस वक्त ऋतिक रोशन के साथ रिलेशनशिप में हैं. अब उन्होंने इस रिश्ते को लेकर चुप्पी तोड़ी. उन्होंने कहा कि उनकी और ऋतिक की लव लाइफ को लेकर चलने वाली खबरें उन्हें परेशान करती हैं.
सबा से इस अंदाज में साधा निशाना
एक चैनल को दिए इंटरव्यू में सबा ने इस मसले पर खुलकर बातचीत की. दरअसल, सबा से सवाल पूछा गया था कि निजी जिंदगी पर बनने वाली खबरें क्या उन्हें परेशान करती हैं? इस पर सबा ने कहा, 'अगर कोई काम पर जाता है, चाहे वह कहीं भी जाता है या कहीं भी काम करता है तो वह अपने ऑफिस जाता है और वापस घर लौट आता है. कोई भी उसकी निजी जिंदगी के बारे में बात नहीं करता है. अपनी निजी जिंदगी पूरी तरह आपकी होती है. लेकिन इस इंडस्ट्री में ऐसा नहीं है. यहां आपकी निजी जिंदगी पर चर्चा की जाती है. कम से कम मेरी निजी जिंदगी पर कोई बात न करें. मैं चाहे जो करूं, मेरी मर्जी.'
कब से रिश्ते में हैं सबा-ऋतिक?
बता दें कि सबा आजाद और ऋतिक रोशन काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों ही अपने-अपने बिजी शेड्यूल से समय निकालकर अक्सर मुलाकात करते हैं. ऋतिक की एक्स-वाइफ सुजैन खान से भी सबा के रिश्ते काफी अच्छे हैं. ऋतिक, सबा, सुजैन और उनके बॉयफ्रेंड अर्सलान गोली अक्सर एक साथ पार्टी करते नजर आते हैं. गौरतलब है कि ऋतिक और सबा के रिश्ते की अफवाह तब शुरू हुईं, जब उन्हें फरवरी 2022 के दौरान डिनर डेट पर स्पॉट किया गया. इसके बाद वह ऋतिक के परिवार के साथ गेट-टुगेदर में भी शरीक हुईं.
अगले साल आएगी ऋतिक की नई फिल्म
ऋतिक रोशन के बर्थडे पर सबा ने एक खूबसूरत तस्वीर के साथ खास मैसेज लिखा था. वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो बता दें कि ऋतिक रोशन डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की एक्शन थ्रिलर फिल्म फाइटर में नजर आएंगे. इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर की भी मुख्य भूमिकाएं हैं. यह फिल्म जनवरी 2024 के दौरान सिनेमाघरों में रिलीज होगी. बता दें कि ऋतिक इससे पहले तमिल हिट के हिंदी रीमेक विक्रम वेधा में नजर आए थे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

























