‘वो मेरी सौतेली मां है, बहुत टॉर्चर करती है’, आमिर खान ने खोला बड़ा राज
Aamir Khan's Step Mom: आमिर खान ने खुलासा किया है कि उनकी एक 'सौतेली मां' हैं जो उन्हें बहुत 'टॉर्चर' भी करती हैं. सुपरस्टार का कहना है कि उनके पैसे का सारा हिसाब वहीं रखती हैं.

Aamir Khan's Step Mom: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'सितारे जमीन पर' को लेकर छाए हुए हैं. उनकी फिल्म 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है. इससे पहले सुपरस्टार ने अपनी जिंदगी का एक बड़ा राज खोला है. आमिर खान ने खुलासा किया है कि उनकी एक 'सौतेली मां' हैं जो उन्हें बहुत 'टॉर्चर' भी करती हैं.
राज शमानी को दिए एक हालिया पॉडकास्ट में आमिर खान ने बताया कि उन्हें अपने कमाए गए पैसों का हिसाब किताब नहीं पता. उन्होंने कभी पैसे के लिए काम नहीं किया. आमिर ने कहा- 'मुझे शुरू से पैसों में दिलचस्पी नहीं थी और मैं इसकी वजह नहीं बता पाऊंगा क्योंकि ये मेरी फितरत ही नहीं थी. मेरा ध्यान से शुरू से क्रिएटिविटी में था.'

कौन हैं आमिर खान की सौतेली मां?
आमिर खान ने आगे कहा- 'अगर आप मुझसे पूछेंगे कि मेरे पास कितने पैसे हैं तो मैं जवाब नहीं दे पाऊंगा. मेरे पैसे कहां-कहां इनवेस्टेड हैं तो मुझे कोई आईडिया नहीं और इस वक्त मैं लॉस में चल रहा हूं या प्रॉफिट में ये भी मुझे पता नहीं है. मेरा एक बंदा है जिसका नाम है विमल पारेख, वो मेरा सौतेली मां है, सौतेली मां नहीं होती? वो मां है क्योंकि मेरी फिक्रे करती है, लेकिन सौतेली है और बहुत टॉर्चर करती है. मेरे करियर के शुरुआत से वो मेरे साथ है, वो मेरा चार्टेड अकाउंटेंट है.'
'कंगाल करना चाहे तो वो एक सेकेंड में कर देगा'
सुपरस्टार ने आगे बताया- 'मेरे पैसे का पूरा वो संभालता है, वो मैनेज करता है और मुझे पता भी नहीं है कि वो मेरे पैसे का क्या करता है. अगर विमल मुझे आज की तारीख में कंगाल करना चाहे तो वो एक सेकेंड में कर देगा और मैं उसे रोक भी नहीं पाऊंगा. मैं 100 पर्सेंट उसपर यकीन करता हूं और वो सारे पैसे का ध्यान रखता है क्योंकि मुझसे होता ही नहीं है.'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























