Ira Khan Valentine Day: ब्वॉयफ्रेंड Nupur Shikhare संग प्यार में डूबी दिखीं आमिर खान की लाडली आयरा खान, कैप्शन में लिख दी दिल की बात
आयरा खान और नुपुर शिखरे (Ira Khan and Nupur Shikhare) एक दूसरे को पिछले 1 साल से डेट कर रहे हैं और अक्सर अपनी तस्वीरों से लाइमलाइट में छाए रहते हैं.

Ira Khan Nupur Shikhare: आमिर खान (aamir Khan) की लाडली इन दिनों प्यार में हैं. ब्वॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे (Nupur Shikhare) संग आयरा खान (Ira Khan) रिलेशनशिप इन्जॉय कर रही हैं लिहाजा आयरा ने प्यार के दिन वेलेंटाइन डे (Valentine Day) को भी खास तरीके से मनाया. आयरा खान ने वेलेंटाइन डे के मौके पर प्रेमी संग एक खास तस्वीर शेयर कर हर प्यार करने वाले को इस खास दिन की शुभकामनाएं भी दीं और कैप्शन में अपने दिल की बात भी लिख दी.
इस तस्वीर में आयरा खान नुपुर शिखरे (Ira Khan Nupur Shikhare) के सिर पर सिर रखकर लेटी हैं. तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा - एक साथ दोपहर की झपकी लेने वाले जोड़े साथ रहते हैं। हैप्पी वैलेंटाइन डे (Happy Valentine Day). आप सभी को सुरक्षित, आरामदायक, भरोसेमंद, संतुष्ट, दिल से शुभकामनाएं.
View this post on Instagram
आयरा खान (Ira Khan) बॉलीवुड इंडस्ट्री से दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया पर वो काफी एक्टिव रहती हैं अक्सर अपनी तस्वीरों को लेकर वो सुर्खियां बटोरती रहती हैं. पिछले दिनों वो अपनी साड़ी कलेक्शन को लेकर काफी चर्चा में रहीं. कभी मां तो कभी दादी की साड़ी में नजर आईं आयरा का लुक काफी लाइमलाइट में रहा.
View this post on Instagram
कौन हैं नुपुर शिखरे? (Who is Nupur Shikhare)
नुपुर शिखरे (Nupur Shikhare) का नाम सबसे पहले तब चर्चा में आया जब उनका नाम आयरा खान से पहली बार जुड़ा. नुपुर आमिर खान के फिटनेस ट्रेनर रह चुके हैं और लॉकडाउन में उन्होंने आयरा खान (Ira Khan) को भी ट्रेनिंग दी और उन्हें फिट बने रहने के लिए काफी मदद की. जिसके बाद आयरा और नुपुर की नजदीकियां बढ़ने की खबरे आने लगीं. आयरा अक्सर नुपूर के साथ तस्वीरें शेयर करने लगीं. और कुछ महीनों के बाद ये कन्फर्म हो गया कि ये जोड़ा प्यार में है. तब से दोनों एक साथ खूब समय बिताते हैं. और ये बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल में से एक बन चुके हैं.
ये भी पढ़ेंः Ira Khan Photos: रोमांटिक मूड में दिखी Aamir Khan की बेटी, ब्वॉयफ्रेंड ने किस करते हुए शेयर की ऐसी तस्वीर!
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























