Cannes 2025: कान्स में हुआ 'होमबाउंड' का प्रीमियर, जाह्नवी कपूर का दिखा जलवा, जानें फिल्म के बारे में कंपलीट डिटेल्स
HomeBound Premier In Cannes: 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में इंडियन फिल्म होमबाउंड को प्रीमियर किया गया है. फिल्म के सितारों ने रेड कार्पेट पर धूम मचा दी है. इस फिल्म को करण जौहर ने प्रोड्यूस किया है.

HomeBound premier in Cannes: नीरज घायवान की फिल्म 'होमबाउंड' को 2025 'कान्स' फिल्म फेस्टिवल में अन सर्टेन रिगार्ड कैटेगरी में चुना गया है. इस फिल्म में दो दोस्तों की कहानी को दिखाया गया है जो पुलिस की नौकरी के लिए अपनी जिंदगी में काफी दिक्कतों का सामना करते हैं. अब इस फिल्म का प्रीमियर 'कान्स' फिल्म फेस्टिवल में किया गया है. आइए जानते हैं फिल्म के बारे में कंपलीट डिटेल्स.
कैसी है फिल्म 'होमबाउंड'
करण जौहर ने होमबाउंड को प्रोड्यूस किया है. ये फिल्म एक शानदार कहानी के साथ पर्दे पर नजर आएगी. फिल्म में दो दोस्त अपने सपने के लिए मन लगाकर खूब मेहनत करते हैं. जब दोनों अपनी मंजिल हासिल करने वाले होते हैं तब मुश्किलें उनके रिश्ते में दरारें पैदा करने लगती हैं.
View this post on Instagram
फिल्म 'होमबाउंड' की कहानी
फिल्म में ईशान खट्टर और विशाल जेठवा दोस्त बने हैं. पुलिस बनने की ललक दोनों के मन में साफ झलकती है जिसके लिए उन्हें खूब स्ट्रगल करना पड़ता है. ये कहानी भारत के छोटे-छोटे शहरों में रहने वाले बच्चों के जीवन संघर्ष को दर्शाती है. और जैसे-जैसे वो बड़े होने लगते हैं फिर कैसे जिंदगी पलटा खाती है जिससे दोनों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.
फिल्म 'होमबाउंड' का डायरेक्शन
इस फिल्म को डायरेक्टर नीरज घायवान ने डायरेक्ट किया है. ये 'मसान' भी डायरेक्ट कर चुके हैं. फिल्म को श्रीधर दुबे और वरुण ग्रोवर ने लिखा है. इसके अलावा फिल्म को करण जौहर ने प्रोड्यूस किया है.
View this post on Instagram
फिल्म की स्टारकास्ट
'होमबाउंड' में विशाल जेठवा और ईशान खट्टर लीड एक्टर के तौर पर नजर आ रहे हैं. वहीं फिल्म में जाह्नवी कपूर ने भी कैमियो किया है. फिल्म को 21 मई 2025 को 'कान्स' में प्रीमियर किया गया है.
'कान्स' में जाह्नवी कपूर से लेकर पूरी टीम ने लूटी महफिल
धड़क एक्ट्रेस गुलाबी कलर के लाल आउटफिट में खूबसूरत अंदाज में दिखाई दे रही हैं. जाह्नवी के इस लुक ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है. एक्ट्रेस के आउटफिट को फैशन डिजाइनर तरुण तहिलियानी ने डिजाइन किया है. इस दौरान ईशान खट्टर बेहद डैशिंग अंदाज में नजर आ रहे हैं. ईशान ने रेड वेलवेट सूट कैरी कर रखा है जिसे गौरव खन्ना ने डिजाइन किया है. अपने शानदार लुक और बेहतरीन आउटफिट से सुर्खियों में छाए हुए हैं. इस दौरान पूरी टीम एक साथ नजर आ रही है. 
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















