कैसे नेशनल अवॉर्ड मिलने के बाद भी मिथुन चक्रवर्ती का संघर्ष नहीं हुआ खत्म, फिर इस फिल्म ने बदल दिया सब कुछ
हिंदी सिनेमा के पहले डिस्को डांसर यानि मिथुन चक्रवर्ती ने अपने करियर की शुरुआत साल 1976 में फिल्म 'मृगया' (Mrigaya)के साथ की थी जिसके लिए उन्हें बेस्ट एक्टर का नेशनल अवार्ड भी मिला था

हिंदी सिनेमा के पहले डिस्को डांसर यानि मिथुन चक्रवर्ती ने अपने करियर की शुरुआत साल 1976 में फिल्म 'मृगया' (Mrigaya)के साथ की थी जिसके लिए उन्हें बेस्ट एक्टर का नेशनल अवार्ड भी मिला था, लेकिन पहली ही फिल्म में नेशनल अवॉर्ड पाने वाले मिथुन का इंडस्ट्री में स्ट्रगल फिर भी चलता रहा और उन्हें पहचान मिली तो साल 1979 में जब वो फिल्म 'सुरक्षा' में जासूर बनकर लोगों के सामने आए. इस फिल्म ने मिथुन को हिंदी सिनेमा का स्टार बना दिया था. इस फिल्म में मिथुन का बड़ी ही खूबसूरती से साथ निभाया एक्ट्रेस रंजीता ने. हालांकि इस फिल्म को करते वक्त वो इतनी खुश नहीं थी क्योंकि उन्हें लग रहा था कि कहीं एक स्ट्रगलर के साथ फिल्म साइन करके उन्होंने कोई गलती तो नहीं कर दी, क्योंकि इससे पहले वो ऋषि कपूर के साथ फिल्म 'लैला मजनू' में काम करके मशहूर हो चुकी थीं. हालांकि जब फिल्म रिलीज हुई तो कमाल ही हो गया. फिल्म 'सुरक्षा' जिस साल रिलीज हुई उस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 10 टॉप फिल्मों में वो 9वें नंबर पर थी. इस बात का अंदाज़ा किसी को भी नहीं था कि फिल्म इतनी बड़ी हिट साबित हो जाएगी.
ये वो वक्त था जब इंडस्ट्री में जब बॉलीवुड में राजेश खन्ना, जीतेंद्र, धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन जैसे हीरो का सिक्का चलता था, ऐसे में मिथुन आए और उन्होंने अपनी अलग ही दुनिया बना डाली. कहते हैं फिल्मों में समाजवाद मिथुन की वजह से ही शुरू हुआ था, क्योंकि लोग उन्हें सर्वहारा वर्ग का हीरो मानते थे. जो अमिताभ, राजेश खन्ना और धर्मेंद्र के फैन थे वो मिथुन से फैंस से खूब जलते थे. लोगों को लगने लगा था कि ये हमारे ही बीच से निकला हमारा अपना हीरो है. आम जनता का हीरो यानि मिथुन को जनता ने भी खूब प्यार दिया और उन्हें इंडस्ट्री का डिस्को डांसर बना दिया.
इतना ही नहीं लोगों के प्यार ने मिथुन चक्रवर्ती को इतना कामयाब बना दिया कि वो देश के सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले एक्टर भी बन गए थे. सोचिए वो साल में कितनी फिल्मे करते होंगे और कितना कमाते होंगे. उनका कपड़े पहनने से लेकर बालों का स्टाइल इतना पॉपुलर हुआ कि हर युवा उसे कॉपी करने लगा. हेयर स्टाइल से याद आया कि मिथुन के बालों को फिल्म 'सुरक्षा' हेयर स्टाइलिस्ट शिराज ने स्टाइल किया था. खास बात ये है कि तब से शिराज मिथुन के पर्सनल हेयर स्टाइलिस्ट रहे हैं. मिथुन दा के बारे में एक बात और मशहूर है कि वो अपना स्टाफ बदलते नहीं हैं. उन्होंने अपने संघर्ष के दिनों के सभी साथियों को आज भी अपने साथ रखा हुआ है. मिथुन के स्टाफ ने उनका संघर्ष देखा और उनकी कामयाबी भी देखी.
Source: IOCL


























