Kangana Ranaut की ये 5 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर गिरी मुंह के बल
बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) एक बेहतरीन अदाकार हैं इस बात में कोई शक नहीं है. उन्होंने 'क्वीन', तनु वेड्स मनु' जैसी कई शानदार फिल्में देकर खुद के लिए इंडस्ट्री में एक खास मुकाम बनाया है

बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) एक बेहतरीन अदाकार हैं इस बात में कोई शक नहीं है. उन्होंने 'क्वीन', तनु वेड्स मनु' जैसी कई शानदार फिल्में देकर खुद के लिए इंडस्ट्री में एक खास मुकाम बनाया है. लेकिन कंगना के खाते में कई फ्लॉप फिल्में भी हैं. तो चलिए आज की इस खास पेशकश में हम आपको कंगना रनौत की उन 5 फिल्मों के बारे में बताते हैं जो बुरी तरह फ्लॉप रही.

Miley Naa Miley Hum- इस रोमांटिक फिल्म को तनवीर खान ने डायरेक्ट किया था. ये फिल्म साल 2011 में आई थी. साथ ही कंगना की इस फिल्म में पॉलिटिशियन चिराग पासवान ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. मगर इस फिल्म को दर्शकों ने पूरी तरह से नकार दिया था.
Shakalaka Boom Boom- साल 2007 में रिलीज हुई इस फिल्म में कंगना के अलावा बॉबी देओल, उपेन पटेल और सेलीना जेटली ने भी अहम भूमिका निभाई थी. ये फिल्म कब रिलीज हुई और कब गई किसी को पता ही नहीं चला.

Revolver Rani- कंगना की ये फिल्म साल 2014 में रिलीज हुई थी. खबरों की मानें तो इस फिल्म को बनाने में 27 करोड़ रुपये की लागत लगी थी. हालांकि कंगना की लाजवाब अदाकारी के बाद भी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 11.8 करोड़ रुपये ही कमाए.

Rangoon- कंगना रनौत, सेफ अली खान और शाहिद कपूर की फिल्म रंगून साल 2017 में रिलीज हुई थी. विशाल भारद्वाज की इस फिल्म को बनाने में 80 करोड़ रुपये लगे थे लेकिन इस फिल्म ने कमाई की सिर्फ 41 करोड़ की.
Katti Batti- डायरेक्टर निखिल आडवाणी की फिल्म 'कट्टी बट्टी' साल 2015 में रिलीज हुई थी. ये फिल्म 34 करोड़ में बनकर तैयार हुई थी मगर बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 25 करोड़ रुपये का ही बिजनेस कर पाई.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


























