बिग बॉस के एक एपिसोड के लिए 2.5 करोड़ लेते हैं Salman Khan, अब फिर बढ़ा दी है इतनी फीस
बिग बॉस को होस्ट करने के लिए सलमान खान बहुत बड़ी रकम लेते हैं. अब एक बार फिर मजाकिया अंदाज में सलमान ने कहा है कि वो अपनी फीस बढ़ाने वाले हैं.

बॉलीवुड के करण-अर्जुन यानी सलमान खान और शाहरुख खान की जोड़ी एक ऐसी जोड़ी है जिन्हें हमेशा से फैंस बड़े पर्दे पर साथ में देखना चाहते हैं. तो लीजिए फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है. जी हां सलमान और शाहरुख एक बार फिर से सिल्वर स्क्रीन पर साथ नजर आने वाले हैं.
सलमान, शाहरुख खान की मचअवेटिड फिल्म ‘पठान’ में दिखेंगे. सल्लू जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले हैं. ये खुलासा खुद सलमान खान ने किया है. दरअसल इन दिनों सलमान खान ‘बिग बॉस’ के सीजन 14 को होस्ट कर रहे हैं. ये शो अबह फिनाले की तरफ बढ़ रहा है. वीकेंड के वार में सलमान खान ने आगे की प्लानिंग और प्रोजेक्ट के बारे में बताया.
सलमान खान ने बताया कि वो ‘बिग बॉस 14’ के फिनाले के बाद फिल्म पठान की शूटिंग करेंगे. इसके साथ ही दबंग स्टार ने एक और फिल्म के बारे में बताया जिसका नाम है ‘कभी ईद, कभी दीवाली’ में काम करेंगे जिसे उनके दोस्त साजिद नाडियावाला डायरेक्ट करेंगे. इसके साथ ही सलमान ने मजाकिया अंदाज में ये भी कहा कि अगर उन्हें 15 पर्सेंट का हाइक मिलता है, तो बिग बॉग के अगले सीजन को होस्ट करेंगे.
जैसे ही भाईजान ने शाहरुख की पठान में काम करना कन्फर्म किया फैंस का एक्साइटमेंट और भी बढ़ गया. सलमान के फैंस सोशल मीडिया पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं.
आपको बता दें कि इन दिनों फिल्म ‘पठान’ की शूटिंग दुबई में चल रही है. फिल्म में शाहरुख के अफोजिट दीपिका नजर आएंगी वही एक्टर जॉन अब्राहम भी अहम किरदार में दिखेंगे. सलमान पठान में कैमियो करते नजर आएंगे.
पठान में सलमान को लेकर काफी टाइम से खासा बज़ था, लेकिन अब ये सलमान खान ने कन्फर्म कर दिया है. 2 साल पहले रिलीज हुई शाहरुख की फिल्म ‘जीरो’ में भी सलमान ने कैमियो किया था, हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. 2 साल बाद ही शाहरुख फिल्मी पर्दे पर वापसी कर रहे हैं, वहीं ये जोड़ी भी सिल्वर स्क्रीन पर साथ नजर आएगी.
जब-जब सलमान और शाहरुख की जोड़ी पर्दे पर नजर आई हैं, फैंस ने इसे काफी पसंद किया. इससे पहले भी दोनों कई बार एक दूसरे की फिल्मों में कैमियो कर चुके हैं. शाहुरख की फिल्म ‘कुछ-कुछ होता है’ में सलमान ने अमन नाम का छोटा सा किरादर अदा किया था. वहीं शाहरुख ने सलमान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ और ‘हर दिल जो प्यार करेगा’ में कैमियो किया था.
शाहरुख और सलमान ने फिल्म करण अर्जुन में काम किया था. इस फिल्म में दोनों की जोड़ी को बेहद पसंद किया था और इन्हें बॉलीवुड के करण-अर्जुन भी बोला जाने लगा. इस फिल्म के बाद फिल्म ‘हम तुम्हारे हैं सनम‘ में भी दोनों साथ नजर आए थे.
ये भी पढ़ें-Valentine's Day पर Priyanka Chopra को पति निक जोनास ने ऐसा सरप्राइज दिया कि वो भावुक हो गईं
ये इश्क नहीं आसान! Geeta Basra ने 11 महीने कराया था Harbhajan Singh को इंतजार, फिर कबूला प्यार
Source: IOCL





























