Bigg Boss 14: राखी सावंत ने रुबीना दिलैक को कसा ताना, बोली- इनका काम तो बस रोना है
‘गलतफहमी के गुब्बारे’ टास्क में राखी घर में दिखाई देती है और ये बताती हुई नज़र आती है कि घर में कितना बेकार गेम खेल रहे हैं. जिस पर राखी रुबीना पर ताना कसा.

‘बिग बॉस 14’ में हर दिन ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे है. हाल ही में शो के मेकर्स ने शो की टीआरपी बढ़ाने के लिए के काफी कुछ बदलाव किए है. वीकेंड के वार में सलमान खान ने पुराने सदस्य को घर में एंट्री दी. घर के अंदर राखी सावंत, कश्मीरा शाह, विकास गुप्ता, मनू पंजाबी, अर्शी खान और राहुल महाजन भेजा गया हैं. वहीं वीकेंड के वार में राखी सावंत ने रुबीना दिलैक को काफी कुछ कह डाला और तंज कसते हुए कहा कि वो तो इस शो में बस रोने ही आई है.
View this post on Instagram
आपको बता दें, अब अभिनव शुक्ला, एजाज खान, रुबीना दिलैक और जैस्मीन भसीन ने घर में अपनी जगह बना ली है. वहीं पुराने कंटेस्टेंट्स की एंट्री करने के बाद घर का पूरा माहौल बदला हुआ सा दिखाई दे रहा है. बिग बॉस में रह रहे घरवालों की गेम को बदलता हुआ भी देखा जा रहा हैं. वीकेंड के वार में सलमान खान ने कश्मीरा शाह, राखी सावंत और विकात गुप्ता को एक टास्क दिया था. जिसमें वो सभी फाइनलिस्ट पर वार करते दिखाई दे रहे थे. इस टास्क में राखी सावंत ने रुबीना को अपना निशाना बनाया और काफी कुछ कह डाला था.
View this post on Instagram
दिए गए ‘गलतफहमी के गुब्बारे’ टास्क में राखी घर में दिखाई देती है और ये बताती हुई नज़र आती है कि घर में कितना बेकार गेम खेल रहे हैं. जिस पर राखी रुबीना पर ताना कसते हुए कहती हैं कि रुबीना तुम तो ‘डॉन’ हो घर की और जैस्मीन तुम्हें सिर्फ रोना आता है. वैल देखने वाली बात ये है कि शो में किस घरवाले की गेम कमजोर होती दिखाई देंगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


























