Guess Who: पहली ईद की यादों को ताज़ा कर इस हसीना ने दिखाया अपना बचपन, फोटो में पहचाना क्या?
Bollywood: इस एक्ट्रेस की बचपन की यह तस्वीर दर्शकों को इतनी पसंद आई कि उन्होंने देखते ही देखते इस तस्वीर को वायरल कर दिया.

Guess The Celeb Name: ईद के स्पेशल दिन पर बॉलीवुड स्टार्स धूम मचाते नजर आ रहे हैं. कोई सज धज कर अपने चहीते को ईद की मुबारकबाद दे रहा है, तो कोई अपने बचपन की यादों को ताजा कर अपने पहले ईद का किस्सा सुना रहा है. हाल ही में बॉलीवुड की एक नामचीन एक्ट्रेस ने अपनी बचपन की तस्वीरें करते हुए अपनी पहली ईद की झलक दिखाई है. जिसमें यह हसीना गोल्डन कलर कि शिमरी ड्रेस में तिरछी निगाहों के साथ हाथ में कप लिए खड़ी दिख रही है. इस बचपन की तस्वीर को शेयर करते हुए इस एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है कि- थ्रोबैक टू माय फर्स्ट ईद आउटफिट... यह तोहफा मुझे राशिद काका और साजिदा काकी ने दिया था. जिन्हें मैं आज के दिन काफी मिस कर रही हूं. आप सभी को ढेर सारा प्यार और खुशियां... ईद मुबारक...
View this post on Instagram
Source: IOCL

























