Bhool Bhulaiyaa 2 Collection: मजबूती से बॉक्स ऑफिस पर टिकी कार्तिक आर्यन की फिल्म, तीन हफ्ते में की बंपर कमाई
Bhool Bhulaiyaa 2 Box Office Third Week Collection: कार्तिक आर्यनऔर कियारा आडवाणी स्टारर हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘भूल भूलैया 2’ लोगों को खूब पसंद आ रही है. तीन हफ्ते से बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से टिकी है.

Bhool Bhulaiyaa 2 Box Office Third Week Collection: काफी लंबे समय बाद बॉक्स ऑफिस पर कोई फिल्म इतने दिनों तक टिकी हुई है और लगातार कमाई के नए रिकॉर्ड्स बनाते जा रही है. जी हां, बात ‘भूल भूलैया 2’ (Bhool Bhulaiyaa 2) की ही कर रहे हैं, जिसने बॉक्स ऑफिस पर लगातार तीसरे हफ्ते भी धमाकेदार प्रदर्शन कर चौंका दिया है. ‘भूल भूलैया 2’ की कमाई की रफ्तार धीमी पड़ ही नहीं रही है. जबकि इस बीच कई फिल्में रिलीज हो गईं, इनमें अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ भी शामिल है.
कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कियारा आडवाणी (kiara Advani) स्टारर हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘भूल भूलैया 2’ लोगों को खूब पसंद आ रही है. तीन हफ्ते से बॉक्स ऑफिस पर टिकी इस फिल्म ने 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. जाने-माने ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, ‘भूल भूलैया 2’ ने अब तक 163.15 करोड़ का कारोबार कर लिया है. फिल्म का तीसरे हफ्ते भी शानदार प्रदर्शन जारी रहा है. बॉक्स ऑफिस पर यह मजबूती से टिकी हुई है. अनीस बज्मी के डायरेक्शन में बनी 'भूल भुलैया 2' 20 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
View this post on Instagram
यह फिल्म अब तेजी से 200 करोड़ का आंकड़ा छूने में लगी हुई है. ये ऐसी फिल्म है जो ‘KGF 2’ की आंधी में उड़ने की बजाय न सिर्फ डट कर खड़ी रही है, बल्कि हर रोज बंपर कमाई भी कर रही हैं. वहीं जबकि इसके बाद रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज चौहान बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह जा गिरी है.
यह भी पढ़ें: Vikram Box Office Collection: कमल हासन की फिल्म कर रही ताबड़-तोड़ कमाई, अकेले तमिलनाडु में कमा लिए इतने करोड़
Source: IOCL


























