अक्षरा सिंह को धोखा देकर क्यों पवन सिंह ने कर ली शादी? आम्रपाली दुबे के रोकने पर सुपरस्टार ने बताई थी ये वजह
Aamrapali Dubey On Pawan Singh-Akshara Singh: आम्रपाली दुबे ने बताया है कि पवन सिंह की शादी का सुनकर वो हैरान रह गई थीं. तब आम्रपाली ने पवन सिंह को फोन करके अक्षरा सिंह को धोखा देने की वजह पूछी थी.

भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह और एक्ट्रेस अक्षरा सिंह के अफेयर की खबरों ने खूब सुर्खिया बटोरीं. अक्षरा कई बार खुलकर इस बारे में बात भी कर चुकी हैं. एक्ट्रेस ने पवन सिंह पर धोखा देने और चोरी-छिपे शादी करने के आरोप भी लगाए थे. अब आम्रपाली दुबे ने खुलासा किया है कि उन्होंने पवन सिंह की शादी से पहले ही उन्होंने सुपरस्टार से अक्षरा सिंह को धोखा देने की वजह पूछी थी. तब पवन सिंह ने आम्रपाली को सारा मामला बताया था.
सिद्धार्थ कानन को दिए एक हालिया इंटरव्यू में आम्रपाली दुबे ने पवन सिंह के अचानक शादी करने को लेकर बात की. उन्होंने कहा- 'पूरी दुनिया जानती है कि पवन जी की शादी अचानक हुई. हम समेत कई लोगों को निमंत्रण कार्ड नहीं मिले थे. हमें अचानक पता चला कि पवन जी बलिया जाकर शादी कर रहे हैं. हम सबके लिए ये बहुत चौंकाने वाला था.'
पवन सिंह की शादी का सुनकर अक्षरा सिंह को किया फोन
आम्रपाली दुबे ने बताया कि पवन सिंह की शादी के बारे में सुनने के बाद उन्होंने तुरंत अक्षरा सिंह को फोन किया था. एक्ट्रेस ने बताया- 'मैं अक्षरा को बार-बार फोन करके पूछ रहा था कि क्या हुआ है. एक दिन आखिरकार उसने फोन उठाया और बताया कि पवन जी की शादी हो रही है और उनकी हालत बिल्कुल ठीक नहीं है. इसके बाद आम्रपाली ने बताया कि उन्होंने पवन सिंह को फोन किया और उनसे किसी और से शादी करने की वजह पूछी.'
पवन सिंह ने क्यों छोड़ा अक्षरा सिंह का साथ?
आम्रपाली दुबे कहती हैं- 'मैं उन्हें लगातार फोन करती रही क्योंकि वो मेरा फोन नहीं उठा रहे थे. काफी देर बाद उन्होंने फोन उठाया. मैंने उनसे पूछा कि क्या आपको लगता है कि आप जो कर रहे हैं वो सही है? आप ऐसा क्यों कर रहे हैं? तो पवन जी ने विनम्रता से मुझसे कहा कि पंडित जी, मैं आपको क्या बताऊं? आप समझेंगी नहींं. मेरे लिए मां की खुशी से बढ़कर कुछ नहीं है. मां की इज्जत से बढ़कर कुछ नहीं है. वो जो कहेंगी, मैं वही करूंगा.'
Source: IOCL

























