Monalisa या Rani chatterjee... कौन है आपका फेवरेट? वायरल हुआ इन हसीनाओं का पुराना गाना
Bhojpuri Song: मोनालिसा और रानी चटर्जी का यह गाना काफी पुराना है. इस गाने का टाइटल छिहतरों लेमचूस चुसल रखा गया है.

Monalisa and Rani Chatterjee Item Song: मोनालिसा (Monalisa) और रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) दोनों ही भोजपुरी सिनेमा की हसीन अदाकाराओं में से एक हैं. मोनालिसा जहां इन दिनों भोजपुरी सिनेमा से दूरी बनाए हुए टीवी इंडस्ट्री पर राज करती नजर आ रही हैं. तो वहीं रानी चटर्जी ने अपने बदले रूप से भोजपुरी सिनेमा को हिला डाला है.
भोजपुरी सिनेमा की इन दोनों हसीनाओं ने बीते कुछ सालों में अपनी जिंदगी में काफी बदलाव लाने की कोशिश की है. दोनों कामयाबी के शिखर पर राज करती नजर आ रही हैं. रानी चटर्जी और मोनालिसा का एक गाना इन दिनों सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. इस गाने में मोनालिसा और रानी चटर्जी धमाकेदार डांस करती नजर आ रही हैं, और एक दूसरे अच्छी टक्कर देती दिखाई दे रही हैं. हम आपके लिए इन दोनों का वह गाना लेकर आए हैं जिसमें यह दोनों एक दूसरे को स्टेज पर तगड़ा कंपटीशन देती नजर आ रही हैं.
मोनालिसा रानी चटर्जी का यह गाना काफी पुराना है. इस गाने का टाइटल छिहतरों लेमचूस चुसल रखा गया है. मोनालिसा रानी चटर्जी का लुक वीडियो में बेहद खूबसूरत नजर आ रहा है. यह गाना 11 महीने पहले रेनबो म्यूजिक पर रिलीज किया गया है लेकिन यह गाना कई साल पहले सिनेमाई पर्दे पर खूब धमाल मचा चुका है.
रानी चटर्जी और मोनालिसा ने अपने फिल्मी सफर में एक दूसरे के साथ कई फिल्मों में काम किया है. किसी फिल्म में यह दोनों एक दूसरे से प्यार करती नजर आई हैं, तो कई फिल्मों में एक दूसरे से भिड़ती दिखी हैं. जो भी हो रानी और मोनालिसा की इस वीडियो को देख फैंस खुशी से झूम उठते हैं . वायरल हो रहे गाने में रानी चटर्जी और मोनालिसा ने खूब धमाल मचाया है. इस गाने पर लगातार लाइक्स और व्यूज की गिनती बढ़ती जा रही है.
यह भी पढ़ें- Laal Singh Chaddha: फिल्म को लेकर हो रहे बायकॉट ट्रेंड के बीच करीना कपूर ने लगाई गुहार, बोलीं- प्लीज हमारी फिल्म का..
एक करोड़ फीस लेने वाली पहली एक्ट्रेस थीं Sridevi, स्टारडम देखकर कभी Salman Khan भी सहम गए थे!
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























