भोजपुरी एक्ट्रेस को मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार, मॉडल्स को वेश्यावृत्ति में धकेलने का लगा आरोप
Suman Kumari Arrested: फेमस भोजपुरी एक्ट्रेस सुमन कुमारी को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एक्ट्रेस पर सेक्स रैकेट चलाने का आरोप लगा है. इससे पहले एक और एक्ट्रेस को गिरफ्तार किया गया था.

Bhojpuri Actress Suman Kumari Arrested: ग्लैमर की दुनिया दूर से जितनी चमक-दमक से भरी रहती है, लेकिन करीब जाने पर इसकी असलीयत कई बार होश उड़ा देती है. बीते दिनों एक एक्ट्रेस-कास्टिंग डायरेक्टर को सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. अब एक और एक्ट्रेस को सैक्स रैकेट चलाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है.
सुमन कुमारी गिरफ्तार
24 साल की भोजपुरी एक्ट्रेस सुमन कुमारी (Suman Kumari) को बीती रात यानी 21 अप्रैल 2023 को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उन पर लड़कियों (मॉडल्स) को वेश्यावृत्ति में धकेलने का आरोप लगा है. पुलिस ने तीन मॉडल्स को रेस्क्यू भी किया है. फिलहाल, आगे की इनवेस्टिगेशन की जा रही है.
Maharashtra | A Bhojpuri actress Suman Kumari (24) has been arrested by Mumbai Police for allegedly forcing girls (models) into prostitution. Police also rescued 3 models. Further investigation is being done: Crime Branch, Mumbai police
— ANI (@ANI) April 21, 2023
मुंबई में चल रहा था सेक्स रैकेट
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक ऑफिसर को वेश्यावृत्ति की जानकारी मिली थी. इसके बाद एक ऑपरेशन चलाया गया और गोरेगांव के रोयल पाल्म होटल में छापा मारा गया, जहां कई मॉडल्स को वेश्यावृत्ति के लिए सप्लाई किया गया था. पुलिस के मुताबिक, “ये महिलाएं फिल्मों में करियर बनाने के लिए शहर आई थीं. कठिन समय से गुजर रही थीं और उन्हें अपनी लाइफस्टाइल को बनाए रखने के लिए पैसे की जरूरत थी.”
इन फिल्मों में दिखीं सुमन कुमारी
सुमन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अब वह एक और आदमी की तलाश में जुट गई है, जो सुमन और क्लाइंट के बीच काम करता था. बात करें सुमन कुमारी की तो वह कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. उन्होंने ‘लैला मजनू’ और ‘बाप नंबरी, बेटा दस नंबरी’ जैसी कई भोजपुरी फिल्मों में काम किया है. सुमन एक्ट्रेस होने के साथ-साथ सिंगर भी हैं, उन्होंने हिंदी, पंजाबी और भोजपुरी समेत कई भाषाओं में गाने भी गाए हैं.
बीते दिनों एक्ट्रेस आरती मित्तल को सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया था. पुलिस ने उन्हें रंगेहाथ पकड़ा था.
यह भी पढ़ें- Priyanka Chopra ने रोम में बीच सड़क पति Nick Jonas को किया किस, सामने आया कपल का रोमांटिक वीडियो
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















