भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे शादी के लिए तड़प रहीं, बोलीं- किसी से भी कर लूंगी
भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे शादी के लिए रहीं तड़प, बोलीं- किसी से भी कर लूंगी बस बच्चा चाहिए

एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे भोजपुरी इंडस्ट्री की सुपरस्टार हैं. उनकी एक्टिंग और डांसिंग के लोग कायल रहते हैं. आम्रपाली सालों से फैंस को एंटरटेन कर रही हैं. उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है. आम्रपाली अपनी लव लाइफ को लेकर भी खबरों में रहती हैं. अब उन्होंने शादी को लेकर बात की.
कब शादी करेंगी आम्रपाली दुबे?
Batkuchan नाम के यूट्यूब चैनल पर बातचीत में आम्रपाली दुबे ने शादी को लेकर रिएक्ट किया. जब उनसे पूछा गया कि शादी कब करनी है इस पर उन्होंने कहा, 'सोच रही हूं कि अब कर लूं अब बस हो गया. मुझे आजकल क्या है न सबसे बड़ी दिक्कत जो हो रही है जिंदगी में मुझे शादी करनी है लेकिन पति के लिए नहीं.'
आगे आम्रपाली ने कहा, 'मुझे आजकल बच्चों का फीवर चढ़ा हुआ है. मेरा पूरा इंस्टाग्राम बच्चों के वीडियोज से भरा हुआ है. मैं अपनी फैमिली के किसी फंक्शन में जाती हूं तो मेरे सारे कजिन्स के छोटे-छोटे बच्चे घूमते रहते हैं. मैं इतना बेबी फीवर में चल रही हूं न कि मेरा बस चले कि मेरे घरवाले लाकर दें कि इससे कर ले मैं कर लूंगी. देखूंगी भी नहीं कि कौन है. बस मुझे बच्चा चाहिए.'
View this post on Instagram
पवन सिंह को लेकर भी आम्रपाली ने बात की. उन्होंने कहा कि वो उनसे डरते हैं. एक्ट्रेस ने कहा, 'वो मुझे कहते हैं कि तुम हमारा फीमेल वर्जन हो. वो कहते हैं कि मैं जितना पागल हूं तुम भी उतनी ही पागल ह. बिल्कुल एकदम अपना बराबर जमेगा. पवन जी एक बच्चे हैं. उनका स्वभाव बच्चे जैसे हैं. उन्हें उसी हिसाब से डील करना पड़ता है. हो सकता है कि पर्सनल लेवल पर कई लोगों को उनसे दिक्कत हो मैं इससे इनकार नहीं करती. लेकिन मेरे साथ वो छोटे बच्चे जैसे हैं.'
ये भी पढ़ें- 'रोज भारत माता की जय बोलूंगी', जाह्नवी कपूर ने की ट्रोल्स की बोलती बंद, दही हांडी वायरल वीडियो की बताई सच्चाई
Source: IOCL





















