आम्रपाली दुबे ने निरहुआ के ऊपर पवन सिंह को चुना, बोलीं- वो बेस्ट सिंगर हैं
आम्रपाली दुबे ने हाल ही में पवन सिंह को लेकर बात की. उन्होंने पवन सिंह को बेस्ट सिंगर बताया और निरहुआ से ऊपर चुना. आइए जानते हैं क्या है मामला.

भोजपुरी फिल्मों की एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे अपनी एक्टिंग के साथ-साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए भी चर्चा में रहती हैं. हाल में ही उनका दिया हुआ एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है जहां पर वो एक सवाल के जवाब में दिनेश लाल यादव यानि निरहुआ के ऊपर पवन सिंह को चुनती हैं. बता दें कि भोजपुरी फिल्मों में निरहुआ के साथ आम्रपाली दुबे की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है, दोनों ने एक साथ कई फिल्मों में काम भी किया है.
इंटरव्यू में आम्रपाली से पूछा गया था कि आपको दो सिंगर में से एक बेस्ट को चुनना है. अरविंद अकेला कल्लू या रितेश पांडे, आम्रपाली ने कल्लू को चुना. फिर पूछा गया- कल्लू या खेसारी लाल यादव, आम्रपाली ने खेसारी को चुनाव, फिर खेसारी या प्रमोद प्रेमी में आम्रपाली ने खेसारी को ही चुना. खेसारी या नीलकमल में आम्रपाली ने नीलकमल को चुना. इसके बाद आम्रपाली ने नीलकमल, मनोज तिवारी और यहां तक कि निरहुआ के ऊपर पवन सिंह को बतौर बेस्ट सिंगर चुना. पवन सिंह का नाम आने के बाद उन्होंने कहा कि ये माइक ड्रॉप सवाल है, हो गया. पर जब पवन सिंह और कल्पना जी की बारी आती है तो आम्रपाली कल्पना को चुनती हैं.
हिट है निरहुआ संग जोड़ी
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में कलाकारों की जोड़ी का बड़ा महत्व होता है. 25 से अधिक फिल्मों में निरहुआ और आम्रपाली ने एक साथ काम किया है. इसमें निरहुआ हिंदुस्तानी, पटना से पाकिस्तान जय वीरू जैसी फिल्में भी हैं. बता दें कि 2014 में आम्रपाली ने पहली बार फिल्मों में कदम रखा था.
आम्रपाली पवन सिंह के साथ भी कई फिल्मों और गानों में काम कर चुकी हैं. सत्या, शेर सिंह, आतंकवादी, बलमुआ, लाड़ला जैसी फिल्मों में पवन सिंह के साथ आम्रपाली ने काम किया था. दोनों का रात दिया बुता के पिया गाना काफी हिट रहा है. यूट्यूब पर इस भोजपुरी गाने को 600 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























