एक्सप्लोरर
SRK के बेटे आर्यन खान ने इस अंदाज में बजाया गिटार, फैन्स को आई किंग खान की याद
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की नई फिल्म को लेकर फैन्स के बीच अच्छा खासा बज है. लेकिन इसी बीच फैन्स का पूरा ध्यान खींच लिया है शाहरुख के बड़े बेटे आर्यन खान ने. तो चलिए आपको बताते है कि आखिर आर्यन ने ऐसा क्या किया.

आर्यन खान अपने पिता की तरह ही फैंस के पसंदीदा हैं. हालांकि शाहरुख पूरी कोशिश करते हैं कि वो आर्यन और अपने बाकी दोनों बच्चों को भी लाइमलाइट से दूर ही रखें. लेकिन टैलेंट एक ऐसी चीज है जो सबका ध्यान खींचता है. ऐसा ही कुछ टैलेंट दिखा है आर्यन खान के अंदर. दरअसल हाल ही में आर्यन के एक गिटार परफॉर्मेंस से फैन्स को उनके म्यूजिक टैलेंट के बारे में पता चला है.
आर्यन खान ने बजाया गिटार
आर्यन खान का गिटार बजाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में आर्यन गिटार बजा रहे हैं और चार्ली पुट का एक गाना भी गा रहे हैं. वीडियो के अंदर आर्यन अपनी दोस्त के साथ गाना गुनगुना रहे हैं. आर्यन के इस वीडियो को फैन्स ना सिर्फ पसंद कर रहे हैं बल्कि इस वीडियो पर लगातार प्रतिक्रिया आ रही हैं. वीडियो में आर्यन गिटार प्ले करते हुए बिल्कुल शाहरुख खान जैसे लग रहे हैं और 'जब तक है जान' फिल्म में निभाए गए किरदार के बेहद करीब लग रहे हैं.इससे पहले आर्यन खान ने पिता शाहरुख खान के साथ फिल्म 'द लॉयन किंग' के लिए अपनी आवाज दी थी. इस फिल्म में आर्यन ने सिंबा के किरदार को आवाज दी थी. उधर आर्यन के अभिनय क्षेत्र में करियर बनाने को लेकर किए गए एक सवाल पर शाहरुख खान ने कहा था कि वो एक्टिंग को अपना करियर नहीं बनाना चाहता. वो लंबा है, अच्छा दिखता है लेकिन एक्टिंग के लिए जो चाहिए शायद वो उसमें नहीं है. हालांकि वो एक अच्छा लेखक है. ये भी पढ़ें- Bhojpuri Gaana: लॉन्च हुआ पवन सिंह का धांसू 'New Year Song', आते ही मिले इतने लाख व्यूज Bigg Boss 14: राखी सावंत को बचपन में पीटते थे उनके पापा-मामा, रो-रो कर किए राहुल वैद्य के आगे कई खुलासेView this post on Instagram
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL






























