AR Rahman Daughter Engagement: एआर रहमान की लाडली Khatija Rahman की हुई सगाई, जानिये कौन बने हैं मशहूर संगीतकार के दामाद
एआर रहमान (A R Rahman) की लाडली की भी सगाई हो गई है. खतीजा रहमान (Khatija Rahman) ने खुद अपनी मंगनी की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है.

Khatija Rahman Engagement: शादियों का मौसम है जिसे देखो वही शादी के बंधन में बंध रहा है. हाल ही में विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी हुई तो वहीं कई सेलेब्स लाइन में हैं जिनके घर शहनाई जल्द ही बजने वाली है. ऐसे में एक और खुश खबर आई है वो ये कि मशहूर संगीतकार एआर रहमान (AR Rahman) की लाडली की भी सगाई हो गई है. उनकी बेटी खतीजा रहमान (Khatija Rahman) ने खुद अपनी मंगनी की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है और ये जानकारी फैंस के साथ साझा की है.
खतीजा रहमान (Khatija Rahman) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है जो उनकी सगाई की है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए खतीजा रहमान (Khatija Rahman) ने लिखा – अल्लाह के करम से, मुझे आपको बताते हुए खुशी हो रही है कि मैंने रियासद्दीन शेख मोहम्मद (Riyasdeen Shaik Mohamed) से मंगनी कर ली है जो आकांक्षी उद्यमी और ऑडियो इंजीनियर हैं।’’ इस पोस्ट में रिसाद्दीन शेख मोहम्मद भी नजर आ रहे हैं और खतीजा भी. आपको बता दें कि खतीजा मशहूर संगीतकार ए आर रहमान (AR Rahman) की बड़ी बेटी हैं. जिनकी सगाई रियासद्दीन शेख मोहम्मद से हुई है.
View this post on Instagram
जो तस्वीर खातिजा ने शेयर की है उसमें वो पिंक कलर की ड्रेस में नजर आ रही हैं. साथ ही उन्होंने कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करते हुए मास्क भी लगाया हुआ है.
29 दिसंबर को हुई थी सगाई
मशहूर संगीतकार ए आर रहमान की बेटी (AR Rahman Daughter) खतीजा रहमान की सगाई उनके जन्मदिन के खास मौके पर 29 दिसंबर को हुई. इस खास मौके पर केवल ए आर रहमान का परिवार और खास लोग ही मौजूद रहे थे. अगर आप खजीता रहमान के बारे में नहीं जानते हैं तो आपको बता दें कि खतीजा खुद भी सिंगर हैं उन्होंने पिछले साल रिलीज 2021 में कृति सेनन की फिल्म मिमी के एक गाने में अपनी आवाज दी थी. इस फिल्म में ए आर रहमान ने ही म्यूजिक दिया था.
टॉप हेडलाइंस

