Anupamaa Upcoming Episode: अनुपमा की जिंदगी में आने वाला है बड़ा तूफान, क्या अनु से दूर हो जाएगा अनुज!
Anupamaa Serial: 'अनुपमा' सीरियल में अनुज के एक ऐसे रिश्ते की एंट्री होने जा रही है जिसके बाद अनु की जिंदगी एक बार फिर से पलट जाएगी.

Anupamaa Upcoming Serial Update: 'अनुपमा' सीरियल में आने वाले एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है. अनुपमा (Anupamaa) जिसे अपने नए प्यार का अहसास हो गया है. जी हां... अनुपमा (Rupali Ganguly) को अनुज से प्यार हो गया है. अनुज के एक्सीडेंट से घबराई अनुपमा (Anupamaa) को अब यह पता लग गया है कि परिवार और उसके बच्चों से बढ़कर भी उसकी जिंदगी में कोई अहमियत रखने लगा है. अनुपमा अब फैसला लेने जा रही है कि वह अनुज को अपने दिल की बात बता देगी.
अनुज की जिंदगी में उसके ऐसे रिश्ते की एंट्री होने जा रही है जो अनु की जिंदगी को एक बार फिर से पलट कर रख देगी. अनुपमा का प्री-कैप देखने से तो ऐसा ही लगता है कि अनुज की जिंदगी का कोई खास रिश्ता लौट रहा है जो अनुपमा से ज्यादा महत्व रखता है. इस पुराने रिश्ते के लौटने के बाद अनुपमा के लिए क्या अनुज की वही पुरानी फीलिंग्स रहती हैं या वह भी बदल जाएगा. अनुपमा की जिंदगी में एक बार फिर से मुसीबतें आने वाली हैं.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें: Katrina Kaif Wedding Photos: कैटरीना कैफ पर पूरी तरह चढ़ चुका है हिंदुस्तानी रंग...शादी की हर तस्वीर दे रही है गवाही
अनुपमा जो अभी प्यार की राह पर चल भी नहीं पाई थी. उसे एक बार फिर से प्यार की राह से दूर करने के लिए एक नई एंट्री सीरियल में होने जा रही है. वहीं वनराज कोई नया ही गेम प्लान कर रहा है. वनराज के हर कर्मों की साथी काव्या को उसप र शक हो गया है. काव्या समझ गई है कि वनराज अचानक कैसे इतना बदल गया है और अनुज की सेवा में लगा है. वनराज के दिमाग में अलग ही खिचड़ी पक रही है और वह अनुपमा को भी उसमें लपेट रहा है. अनुपमा सीरियल के आने वाले एपिसोड में ही अब वनराज के गेम प्लान और अनुज के पुराने रिश्ते का खुलासा हो पाएगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


























