वेब सीरीज ‘Tandav’ के लिए Ali Abbas की पहली पसंद थी ‘गुत्थी’, Sunil Grover ने कहा- ‘मिला अपनी इमेज को बदलने का पहला मौका’
जल्द ही सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) अपनी आने वाली वेब सीरीज ‘तांडव’ में नजर आने वाले हैं. हाल ही में उन्होने अपने किरदार को लेकर खुलकर बात की है.

टीवी और बॉलीवुड एक्टर सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) अपनी कॉमेडी के लिए जाने जाते है साथ ही दर्शकों ने उनको ज्यादा से ज्यादा कॉमेडियन शो में कभी ‘गुत्थी’ तो कभी कॉमिक रोल में देखा गया हैं. सुनिल ग्रोवर जल्द ही अपनी आने वाली वेब सीरीज ‘तांडव’ में लीड रोल में नज़र आएंगे. इसी के साथ सैफ अली खान भी इस वेब सीरीज में नजर आने वाले हैं. जिसमें उनका काफी अलग देखने को मिलेगा. हाल ही में सुनील ग्रोवर ने इस वेब सीरीज को लेकर अपने किरदार के बारे खुलकर बात की है और साथ ही ये भी बताया कि कैसे अपनी छवि को बदलने के लिए इस वेब सीरीज ने उनकी मदद की है.

गुत्थी उर्फ सुनील ग्रोवर ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि, ‘मेरी आने वाली वेब सीरीज में मैं लोगों को साड़ी पहनता हुआ नहीं नजर आऊंगा. जब मैंने तांडव की कहानी सुनी को तो मुझे लगा कि ये प्राचीनकाल की कोई राजनीतिक कहानी होगी. वहीं जब मैंने पहली बार इस सीरीज की स्क्रिप्ट पढ़ी को मैं पूरे तरीके से गलत था. स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद मुझे कहानी काफी पसंद आई और शो के मल्टी-लेयर वाले किरदारों ने मुझे अपनी ओर आकर्षित किया.’

सुनील ग्रोवर आगे बताते है कि, ‘मुझे अपने आप को प्रूफ करने के लिए किरदार बहुत ही कम मिल रहे थे. जब भी कोई किरदार मिलता तो बस कॉमिक होते थे या लोग मुझे साड़ी पहने हुए गुत्थी के लिए जाना जाता था. फिर उसके बाद अली अब्बास जाफर मुझे इस तरह के गंभीर और दमदार किरदार के लिये चुना. मुझे यह जानकर बहुत हैरानी हुई, जब मुझे अली ने कहा कि मैं गुरपाल के किरदार के लिये पहली पसंद था. उन्हें मुझ पर पूरा यकीन था कि मैं इस किरदार को अच्छी तरह निभा पाऊंगा.’
Source: IOCL





























