एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन एक्टिंग को छोड़ इन कंपनियों में करती हैं निवेश
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन के मोस्ट पावरफुल कपल में से एक माने जाते हैं. ऐश्वर्या के पास एक्टिंग के अलावा कई और इनकम सोर्स हैं.

बॉलीवुड में कई ऐसी अभिनेत्रियां है जो कमाई के मामले में हर चीज में चार कदम आगे हैं. अभिनेत्रियों की कमाई की चर्चा फिल्म इंडस्ट्रीज में तो होती ही है, साथ ही फैंस के बीच भी खूब चर्चा होती है और यही नहीं इंडस्ट्री में अच्छा मुकाम हासिल करने के बाद भी स्टार साथ ही साथ अपना बिजनेस भी चलाते हैं. ऐसे में ही इस लिस्ट में एश्वेर्या राय बच्चन का भी नाम शामिल हैं.
एक्ट्रेसेस की खूबसूरती की जब-जब बात होती हैं तो आज भी ऐश्वर्या राय बच्चन का नाम सबसे उपर लिया जाता है. बेशक ऐश्वर्या अब बहुत ही कम फिल्मों में नजर आती हैं मगर, फिल्मों के अलावा वो कई विज्ञापनों और ईवेंट्स में भी काम करती हैं. ऐश्वर्या के पास एक्टिंग के अलावा कई और इनकम सोर्स हैं. 1 नवंबर को अपना जन्मदिन मनाने वाली ऐश्वर्या ने अपनी पति अभिषेक बच्चन के साथ मिलकर कई जगहों पर निवेश किया है.
View this post on Instagram✨????HappyBirthday Babyyyy-Papaaaa????????????Love LOVE LOVE ALWAYS ????❤️✨
यहां तक कि ऐश्वर्या राय बच्चन कई फैशन शोज में रैम्प वॉक करते हुए भी नजर आती हैं. सिल्वर स्क्रीन पर कम नजर आने के बाद भी ऐश्वर्या राय बच्चन बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे मेहंगी एक्ट्रेसेस में से एक हैं. इसके अलावा ऐश्वर्या बच्चन ने स्टार्टअप में भी निवेश करने के लिए ख़बरों में रह चुकी हैं. सूत्रों के अनुसार एक साल पहले उन्होंने बेंगलुरु बेस्ड स्टार्टअप AMBEE में एक करोड़ रुपये निवेश किए थे.
View this post on Instagram✨❤️20 years with Longines???????? Super Precious n Super Special ????✨
ऐश्वर्या के पति अभिषेक बच्चन ने भी कई जगह निवेश किया हुआ है. अभिषेक पास भी कई ब्रांड और विज्ञापन हैं, जिनसे इनकम होती है. इसके अलावा उन्होंने खेल समते कई क्षेत्रों में निवेश किया हुआ है.
Source: IOCL





























