5 हॉलीवुड मूवीज जिन्हें बॉलीवुड की इन फिल्मों से किया गया कॉपी
बॉलीवुड पर अक्सर ये इल्ज़ाम लगाया जाता है कि यहां कि फिल्में किसी ना किसी हॉलीवुड फिल्म की कॉपी होती हैं, लेकिन कॉपी करने के मामले में हॉलीवुड भी पीछे नहीं है.

बॉलीवुड पर अक्सर ये इल्ज़ाम लगाया जाता है कि यहां कि फिल्में किसी ना किसी हॉलीवुड फिल्म की कॉपी होती हैं, लेकिन कॉपी करने के मामले में हॉलीवुड भी पीछे नहीं है. कई हॉलीवुड फिल्में ऐसी भी हैं जिनका आइडिया बॉलीवुड फिल्मों से लिया गया है. तो आइए, जानते हैं उन हॉलीवुड फिल्मों के बारे में जिनका आइडिया बॉलीवुड फिल्मों से चुराया गया है.

1. 'जस्ट गो विद इट'- 'मैंने प्यार क्यों किया'- साल 2011 में आई हॉलीवुड फिल्म 'जस्ट गो विद इट', सलमान खान, कैटरीन कैफ और सुष्मिता सेने की फिल्म 'मैंने प्यार क्यों किया?' की रीमेक है. सलमान की ये फिल्म साल 2005 में रिलीज हुई थी.

2. 'फियर' -'डर'- शाहरुख खान के करियर की बेस्ट फिल्मों में से एक 'डर' को दर्शक आज भी बार-बार देखना पसंद करते हैं. साल 1993 में रिलीज हुई इस फिल्म में शाहरुख खान के अलावा सनी देओल और जूही चावला ने भी शानदार काम किया था. वहीं हॉलीवुड डायरेक्टर जेम्स फोले ने इसी से मिलती जुलती फिल्म बना डाली जिसका नाम था 'फियर'. ये फिल्म साल 1996 में रिलीज हुई थी.

3. 'डिलीवरी मैन'- 'विक्की डोनर'- आयुष्मान खुराना की डेब्यू फिल्म 'विक्की डोनर' ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. साल 2012 में आई इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म में आयुष्मान खुराना के साथ यामी गौतम की जोड़ी भी हिट रही. जिसके बाद हॉलीवुड में साल 2013 में 'डिलीवरी मैन' नाम से फिल्म आई, जिसका आइडिया इसी फिल्म से लिया गया था.

4. 'लीप ईयर'- 'जब वी मेट'- करीना कपूर और शाहिद कपूर के करियर को उड़ान देने वाली ब्लॉक बस्टर फिल्म 'जब वी मेट' साल 2007 में रिलीज हुई थी, जिसके बाद इसी फिल्म की स्टोरी से मिलती जुलती हॉलीवुड में फिल्म बनी 'लीप ईयर' जो साल 2010 में रिलीज हुई.

5. 'हिच', 'छोटी सी बात'- हॉलीवुड सुपरस्टार विल स्मिथ की बेहतरीन फिल्म 'हिच' की कहानी का कांन्सेप्ट भी ओरिजिनल नहीं था. 2005 में आई इस हॉलीवुड फिल्म का ओरिजिनल कांन्सेप्ट बॉलीवुड मूवी 'छोटी सी बात' से लिया गया था जो साल 1976 में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म में विद्या सिन्हा, अशोक कुमार, अमोल पालेकर ने अहम भूमिका निभाई थी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


























