एक्सप्लोरर
यूपी: अखिलेश ने जारी किया मैनिफेस्टो, कहा- 'सामाजिक न्याय से होगा महापरिवर्तन'
बता दें कि यूपी में लोकसभा की 80 सीटें हैं. 2014 के लोकसभा चुनावों में मोदी लहर में यूपी में एनडीए को बंपर जीत मिली थी. एनडीए को 73 सीटें मिली थीं. सपा को 5 सीटें मिली थीं और कांग्रेस सिर्फ 2 सीटों पर सिमट कर रह गई थी. वहीं बसपा खाता भी नहीं खोल पाई थी.

नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को लखनऊ स्थित पार्टी हेडक्वार्टर से मैनिफेस्टो जारी किया. इस मैनिफेस्टो को 'सामाजिक न्याय से महापरिवर्तन' की टैगलाइन दी गई है. सामाजिक न्याय की पैरवी करते हुए अखिलेश ने कहा, 'वर्तमान सरकार में गरीब और गरीब और अमीर और अमीर हो गए. अगर हम खुशहाली चाहते हैं, तरक्की चाहते हैं तो वह बिना सामाजिक न्याय के मुमकिन नहीं है.' अखिलेश ने कहा, 'सरकार किसानों की आत्महत्या के आंकड़े छिपा रही है. सरकार बेरोजगारी और गरीबी के आंकड़े भी छिपा रही है. यह जरूरी है कि ये आंकड़े जनता के सामने आएं.' यूपी: मोदी सरकार की अघोषित इमरजेंसी से मुक्ति चाहती है 130 करोड़ जनता- मायावती अखिलेश ने डॉ राम मनोहर लोहिया का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने कहा था कि गरीबी से लड़ाई एक धोखा है. जबतक जाति और लिंग के आधार पर भेदभाव के खिलाफ लड़ाई ना हो. अखिलेश ने कहा, 'आज अमीरी और गरीबी की खाई बेहद गहरी हो चुकी है. इसलिए हम हमारा घोषणापत्र एक नई दिशा, एक नई उम्मीद और सामाजिक न्याय से महापरिवर्तन के वादे के साथ जनता के बीच लाना चाहते हैं.' यूपी: योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'मुस्लिम लीग के वायरस से संक्रमित हो गई है कांग्रेस' किसानों के बारे में अखिलेश यादव ने कहा कि किसान तभी खुशहाल होगा जब पूरी तरह से कर्जमाफी होगी. अखिलेश ने कहा, 'जीएसटी से कुछ लोगों को फायदा हुआ होगा, लेकिन ज्यादातर व्यापारियों को काफी घाटा हुआ है. नोटबंदी में कई लोगों की जानें गईं, उसका कोई रेकॉर्ड नहीं है. बैंक डूब रहे हैं.' अखिलेश ने कहा विकास का परिभाषा हम सामाजवादियों ने दी. उन्होंने कहा कि हमारे देश में पढ़ाई-लिखाई, प्राइमरी शिक्षा कैसी हो इस पर ध्यान देने की जरूरत है. तभी विकास हो सकता है. लोकसभा चुनाव 2019: मेरठ में 'ध्रुवीकरण' पर टिकी है सियासी दलों की आस बता दें आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी को रोकने के लिए समाजवादी पार्टी, बीएसपी और आरएलडी गठबंधन के रूप में मैदान में होगी. एसपी 37 बसपा 38 और आरएलडी 3 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, चुनाव 2025 और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL
















