Rajasthan Bypolls 2024 Meeting: राजस्थान उप चुनाव को लेकर दिल्ली में बड़ी बैठक, 7 सीटों का गणित सुलझाएंगे गृहमंत्री अमित शाह
Rajasthan Bypolls 2024: राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं. इसे लेकर BJP दिल्ली में एक बैठक करने जा रही है. इस बैठक में CM समेत कई नेता शामिल होंगे.
Rajasthan Bypolls 2024: राजस्थान में 7 सीटों पर उप चुनाव होने वाले हैं. इसके लिए पार्टियों ने तैयारी अभी से शुरू कर दी है. राजस्थान में होने वाले उप चुनाव को लेकर दिल्ली में आज रात (13 अक्टूबर) में एक बड़ी बैठक होने वाली है. इस बैठक में सीएम भजन लाल शर्मा, डिप्टी सीएम, प्रदेश अध्यक्ष, प्रभारी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह मौजूद रहेंगे. बैठक में चुनावी उम्मीदवारों के नाम पर विचार-विमर्श किए जाने की संभावना है.
प्रदेश में होने वाले 7 सीटों पर उप चुनाव को लेकर अभी तक इलेक्शन कमीशन की ओर से तारीख का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन बीजेपी ने अभी से इस चुनाव के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है. राजस्थान में जिन 7 सीटों पर उप चुनाव होने हैं, वर्तमान समय में उनमें से केवल एक सीट पर बीजेपी का कब्जा था, वहीं 6 सीटों पर कांग्रेस सहित अन्य पार्टियों का कब्जा है. ऐसे में बाकी 6 सीटों पर जीत हासिल करने के लिए बीजेपी अभी से रणनीति बना रही है.
राजस्थान बीजेपी मुख्यालय में सुबह 7 बजे हुई बैठक
कांग्रेस और बीजेपी में कई दिग्गज नेता उपचुनाव में टिकट की मांग कर रहे हैं. इसलिए फाइनल नाम की लिस्ट जारी करने में समय लग रहा है. राजस्थान बीजेपी मुख्यालय में आज सुबह यानी रविवार (13 अक्टूबर 2024) को प्रत्याशियों के पैनल की चर्चा पर एक कोर कमेटी की बैठक हुई. इस बैठक में पैनल पर सहमति मिलने के बाद सभी प्रत्याशियों के नामों की लिस्ट पैनल केंद्रीय नेतृत्व को भेजा जाएगा.
बैठक में ये नेता रहे मौजूद
राजस्थान बीजेपी मुख्यालय में कोर कमेटी की बैठक में सीएम भजनलाल शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, बीजेपी प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, प्रदेश सह प्रभारी विजया रहाटकर, सहित अन्य केंद्रीय मंत्री, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी, प्रेमचंद बैरवा और कोर कमेटी के सदस्य मौजूद रहे.
ये भी पढे़ं: Baba Siddique Shot Dead: अगर ये नहीं होता तो बच जाती बाबा सिद्दीकी की जान! जानें कहां हो गई चूक