MCD Election 2022: BJP की रामदेवी शर्मा सबसे अमीर उम्मीदवार, ADR की रिपोर्ट में सामने आई चौंकाने वाली बात
MCD News : दिल्ली नगर निगम का चुनाव अगले महीने के 4 तारीख को होने वाले हैं. नगर निगम में बीजेपी का पिछले 7 सालों से कब्जा है.

MCD Elections 2022: दिल्ली नगर निगम चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं. आम आदमी पार्टी (AAP)और भारतीय जनता पार्टी (BJP)में आरोप - प्रत्यारोप का सिलसिला काफी तेजी से चल रहा है. हर दिन नगर निगम का मुद्दा सुर्खियां बटोर रही हैं. इसी बीच एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने एक प्रत्याशियों से जुड़ी जानकारी साझा करके सबको चौंका दिया है. इस रिपोर्ट के मुताबिक नगर निगम के चुनाव में 56 फीसदी ऐसे प्रत्याशी हैं, जिन्होंने केवल 12वीं तक ही पढ़ाई किया है.
एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक इस बार चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति 2.27 करोड़ रुपए है, जबकि 2017 के निकाय चुनाव में 2,315 उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति 1.61 करोड़ रुपए ही थी.
जारी हुए रिपोर्ट में यह भी बात सामने आई कि 60 ऐसे भी उम्मीदवार हैं, जो कभी स्कूल भी नहीं गए हैं. 487 उम्मीदवारों ने उच्च शिक्षा हासिल की है. इसके अलावा 20 ऐसे भी उम्मीदवार हैं, जो साक्षर तो हैं लेकिन स्कूल कभी नहीं गए हैं. लिस्ट में 6 उम्मीदवार ऐसे हैं, जिन्होंने पीएचडी की डिग्री हासिल किया है. इस चुनाव में कुल 1336 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इसके अलावा रिपोर्ट में यह भी बात सामने आई की कुल 556 करोड़पति उम्मीदवारों ने भी नामांकन पर्चा भरा है.
बीजेपी की रामदेवी शर्मा हैं सबसे अमीर उम्मीदवार
इस रिपोर्ट के मुताबिक वार्ड संख्या 79 से बीजेपी प्रत्याशी रामदेवी शर्मा की सबसे अधिक संपत्ति है. उनके पास कुल 66 करोड़ की चल और अचल संपत्ति हैं. उन्होंने इस बात की जानकारी अपने चुनावी हलफनामे में दी है. वहीं वार्ड संख्या 149 मालनिया नगर से बीजेपी उम्मीदवार नंदिनी शर्मा ने कुल 49.84 करोड़ रुपए की संपत्ति घोषित किया है. वार्ड संख्या 248 करावल नगर से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार जितेंद्र बंसाला ने अपने चुनावी हलफनामे में 48.27 करोड़ रुपए से अधिक संपत्ति घोषित किया है.
Source: IOCL
















