Lok Sabha Election: जिनके नाम पर संसद के घुसपैठियों को मिला पास, क्या उन प्रताप सिम्हा को टिकट देगी BJP? कर रहे बड़ा दावा
Lok Sabha Election: बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा ने लोकसभा चुनाव के लिए टिकट मिलने की उम्मीद जताई है. उनका कहना है कि अगर उन्हें टिकट नहीं मिलता है तो वह पार्टी के लिए काम करेंगे.

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने हाल ही में 195 उम्मदीवारों की लिस्ट जारी की थी. पार्टी जल्द ही दूसरी लिस्ट भी जारी करेगी. पहली लिस्ट की तरह दूसरी लिस्ट में भी कई सांसदों के टिकट कटने के कयास लगाए जा रहे हैं. इनमें कर्नाटक की मैसूर-कोडागु सीट से बीजेपी के सांसद प्रताप सिम्हा का नाम भी शामिल है.
हालांकि, बीजेपी नेता ने लोकसभा चुनाव के लिए टिकट मिलने की उम्मीद जताई है. इस संबंध में उन्होंने मंगलवार (12 मार्च) कहा कि वह आश्ववस्त हैं पार्टी उन्हें टिकट जरूर देगी. उन्होंने कहा, "मैं इस समय टिकट मिलने को लेकर आश्वस्त हूं. निश्चित रूप से मुझे टिकट मिलेगा. मैंने 10 साल में जो काम किया है और जिस तरह से मैं कार्यकर्ताओं के साथ खड़ा हूं, संगठन और विचारधारा के साथ उसे देखते हुए वे मुझे टिकट देगी."
राधा मोहन दास अग्रवाल से मुलाकात
उन्होंने कहा, "अगर मुझे टिकट नहीं मिलता है तो मैं पार्टी के लिए काम करूंगा. अगर यदुवीर को टिकट दिया गया तो मैं तहे दिल से इसकी सराहना करूंगा." सिम्हा ने बताया कि उन्होंने राज्यसभा सांसद राधा मोहन दास अग्रवाल से भी मुलाकात की है. दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात ऐसे समय में हुई, ऐसी अटकलों लगाई जा रही हैं कि सिम्हा को लगातार तीसरी बार चुनाव लड़ने के लिए बीजेपी का टिकट नहीं मिलने वाला है.
I just had a hour long meeting with Dr. RadhaMohan Das Agarwal Sir. I have said it before n saying it again, I am nothing without @narendramodi ji. Hopefully I vl get the ticket else I vl work for the party. Thank you. pic.twitter.com/mtqlC845WT
— Pratap Simha (Modi Ka Parivar) (@mepratap) March 12, 2024
इस मुलाकात को लेकर उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "मेरी अभी डॉ राधामोहन दास अग्रवाल के साथ एक घंटे की लंबी मुलाकात हुई. मैंने पहले भी कहा है और फिर से कह रहा हूं, मैं नरेंद्र मोदी के बिना कुछ भी नहीं हूं."
पार्टी काट सकती है सिम्हा का टिकट
इससे पहले सूत्रों ने संकेत दिया था कि बीजेपी की मैसूरु यूनिट राज्य से दो बार के सांसद सिम्हा को टिकट देने के खिलाफ है. प्रताप सिम्हा ने हाल ही में संसद उत्पात मचाने वाले सागर शर्मा को संसद का पास जारी किया था. उन्होंने इस मामले में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से भी मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने दावा किया है कि उनका आरोपियों के साथ कोई पूर्व संबंध नहीं था. उन्होंने आरोपी सागर शर्मा के पिता के बार-बार अनुरोध के बाद पास जारी किया था.
टॉप हेडलाइंस

