Lok Sabha Elections 2024 Highlights: उत्तराखंड में पीएम मोदी बोले- यहां आता हूं तो यादें ताजा कर लेता हूं
Lok Sabha Elections 2024 Highlights: पीएम मोदी उत्तराखंड और राजस्थान में सभा करेंगे. राहुल गांधी भी राजस्थान में चुनाव प्रचार के लिए मौजूद हैं. अमित शाह मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में सभा करेंगे.
Background
Lok Sabha Elections 2024 Highlights: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सभी पार्टियों का प्रचार चरम पर है. देश की 543 लोकसभा सीटों पर 7 चरण में चुनाव होने हैं और अधिकतर सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान हो चुका है. इस चुनाव में असली मुकाबला सत्ताधारी एनडीए गठबंधन और विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन के बीच है.
पीएम मोदी आज 2 राज्यों में चुनाव प्रचार करेंगे. वह उत्राखंड के ऋषिकेश में जनसभा करेंगे. इसके बाद राजस्थान के धौलपुर के करौली में जनसभा करेंगे. वहीं, गृहमंत्री अमित शाह मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के चुनावी दौरे पर रहेंगे. राहुल गांधी बीकानेर और जोधपुर में जनसभा करेंगे.
लोकसभा चुनाव 2024 में पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होना है. इसके लिए उम्मीदवारों का नामांकन पहले ही पूरा हो चुका है. पहले चरण में 21 राज्यों की 102 सीटों पर मतदान होना है. मध्य प्रदेश की बैतूल लोकसभा सीट पर बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार के निधन के कारण चुनाव स्थगित हो चुके हैं. वहीं, मणिपुर की बाहरी मणिपुर सीट पर 2 चरण में मतदान होना है. यहां पिछले साल काफी हिंसा हुई थी. इस वजह से सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 2 चरण में मतदान कराए जा रहे हैं.
2019 में बीजेपी की अगुआई वाले एनडीए गठबंधन ने भारी बहुमत के साथ जीत हासिल कर लगातार दूसरी बार सरकार बनाई थी. इस बार पीएम मोदी ने 400 सीटों का लक्ष्य रखा है. वहीं, मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने बीजेपी को सत्ता से बाहर करने के लिए सभी विपक्षी दलों के साथ गठबंधन किया है. बीजेपी 400 से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ रही है और 370 सीटें जीतना चाहती है. वहीं, कांग्रेस 200 से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ रही है.
Lok Sabha Elections 2024 Live: मध्य प्रदेश में अमित शाह की जनसभा
केंद्रीय गृह मंत्री ने मध्य प्रदेश के मंडला में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "...ये कांग्रेस वाले कहते हैं कि मध्य प्रदेश और राजस्थान को कश्मीर से क्या लेना-देना?... प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धारा 370 को 5 अगस्त 2019 के दिन समाप्त करके कश्मीर को हमेशा के लिए भारत के साथ कर दिया. ये कांग्रेस पार्टी आज भी कहती है कि धारा 370 हटाकर क्या करना था? मैं आज कांग्रेस पार्टी को कह देता हूं कि सपने में भी आप सत्ता में नहीं आ सकते, लेकिन अगर कभी आ भी गए तो धारा 370 को हाथ मत लगाना, वो बीजेपी के कार्यकर्ताओं का फैसला है. ये कश्मीर, इसे भारत से कोई छीन नहीं सकता... पूरे देश भर में 10 साल तक कांग्रेस का शासन था. आए दिन पाकिस्तान से आलिया-मालिया-जमालिया घुस जाते थे, बम धमाके करते थे, लेकिन मनमोहन सिंह उफ्फ नहीं करते थे. लेकिन आपने 2014 में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाया... आतंकवादियों ने पुलवामा पर हमला किया. 10 दिन में हमने पाकिस्तान में घुसकर वहां सर्जिकल और एयर स्ट्राइक करके उनका सफाया करने का काम किया..."
Lok Sabha Elections 2024 Live: मध्य प्रदेश में राजनाथ सिंह की चुनावी सभा
मऊगंज, मध्य प्रदेश: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "हम(भाजपा) जो कहते हैं वो करते हैं... जब चुनाव होता है तो हम सोच-समझ कर और नाप-तोल कर घोषणापत्र तैयार करते हैं... 2014 में जब वे(पीएम मोदी) प्रधानमंत्री के उम्मीदवार बने थे तो मैं ही राष्ट्रीय अध्यक्ष था. उन्होंने मुझसे कहा था कि घोषणापत्र में कुछ ऐसा ना हो कि जिसे हम कह दें और फिर कर ही ना पाएं... 1984 से लगातार भाजपा अपने घोषणापत्र में कहती चली आ रही है कि हमारी सरकार बनेगी, संसद के दोनों सदनों में हमें बहुमत मिलेगा तो अयोध्या की धरती पर भव्य राम मंदिर बनाने से हमें दुनिया की कोई ताकत नहीं रोग पाएगी... हुआ है अदालत के फैसले से लेकिन अवसर हम लोगों को मिला है...भगवान राम अपनी झोपड़ी से निकलकर अपने महल में स्थापित हो चुके हैं. मुझे लगता है कि भारत में ये राम राज्य आने का शुभ संकेत है."
Source: IOCL

















