Lok Sabha Election 2024 Highlights: देश में झूठ की फैक्ट्री चला रहे हैं PM नरेंद्र मोदी, वही इसके सीईओ- मैनिफेस्टो का जिक्र कर कांग्रेस नेता ने साधा निशाना
Lok Sabha Election 2024 Highlights: आम चुनाव 2024 के तीसरे चरण के तहत सात मई को 94 सीटों पर वोटिंग होगी, जबकि चार जून 2024 को नतीजे जारी किए जाएंगे.

Background
Lok Sabha Election 2024 Highlights: लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के तहत सात मई, 2024 को मतदान होना है. चुनावी माहौल के बीच मंगलवार (30 अप्रैल, 2024) को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) को तगड़ा झटका लगा. पूर्व सांसद रामा सिंह ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को इस्तीफा भेजा. कहा जा रहा है कि वह बहुत जल्द ही लोकजन शक्ति पार्टी का दामन थामेंगे और चिराग पासवान उन्हें सदस्यता ग्रहण कराएंगे.
ऐसा माना जा रहा है कि राजद ने उन्हें शिवहर या वैशाली से टिकट नहीं दिया, इसलिए वो नाराज चल रहे थे. राजद ने इस बार मुन्ना शुक्ला को वैशाली से टिकट दिया है. वह पांच बार विधायक और एक बार सांसद रहे हैं. बिहार की राजनीति में उनका अच्छा खासा प्रभाव रहा है. उन्होंने बताया कि राजद में स्थिति ठीक नहीं है, इसलिए उनका मोहभंग हो गया है. अच्छा हुआ कि जल्दी मोहभंग हो गया.
दरअसल, इस बार का आम चुनाव सात चरण में हो रहा है. पहले चरण के तहत 19 अप्रैल 2024 को 102 सीटों पर वोटिंग हुई थी, जबकि दूसरे फेज में 26 अप्रैल को 89 सीटों के लिए मतदान हुआ था. अब तीसरे चरण के तहत सात मई को 94 सीटों पर वोटिंग होगी. आगे चौथे चरण के तहत 13 मई को 96, पांचवें चरण के तहत 20 मई को 49, छठे चरण के तहत 25 मई को 57 और सातवें चरण के तहत एक जून को लोकसभा की 57 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. नतीजों की घोषणा चार जून को होगी.
Lok Sabha Election 2024 Live: PM नरेंद्र मोदी को लेकर क्या बोले कांग्रेस के गुरदीप सिंह सप्पल? देखिए
VIDEO | Here's what Congress leader Gurdeep Singh Sappal (@gurdeepsappal) said amid political debate on deepfakes following Union Home Minister Amit Shah's edited video going viral.
— Press Trust of India (@PTI_News) April 30, 2024
"PM Modi has been running a factory of lies in this country and he is the CEO. He has been… pic.twitter.com/6mOfI6H9Xz
Lok Sabha Election 2024 Live: कांग्रेस नेता का आरोप- PM चला रहे झूठ की फैक्ट्री, वही उसके CEO
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के फेक वीडियो से जुड़े मामले में कांग्रेस नेता गुरदीप सिंह सप्पल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरा है. मंगलवार (30 अप्रैल, 2024) को उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी देश में झूठ की फैक्ट्री चला रहे हैं और वही उसके सीईओ हैं. वह कांग्रेस के घोषणा-पत्र को लेकर झूठ फैला रहे हैं. पीएम कांग्रेस पर एक वीडियो को लेकर हमलावर हैं पर वह अपने ही लोगों की ओर से फैलाए गए इन वीडियोज की जांच क्यों नहीं कराते हैं? वह इस मामले में कुछ भी कैसे कहेंगे, जब वह ही उन्हें ऐसा करने का निर्देश दे रहे हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















