Lok Sabha Election 2024 Live: उद्धव ठाकरे आज करेंगे 10 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान, MVA के दो फॉर्मूले भी आए सामने
Lok Sabha Election 2024 News Live: लोकसभा चुनाव 2024 का ऐलान होते ही सियासी गलियारों में सीट बंटवारे का शोर जोरों पर है. बीजेपी भी बिहार, यूपी में कई बड़े फैसलों के साथ तीसरी लिस्ट ला सकती है.

Background
Lok Sabha Election 2024 Live: लोकसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान होते ही, राजनीतिक दलों में हलचल तेज हो गई है. इस बीच आज दिल्ली में बीजेपी की कोर ग्रुप की आज बैठक होगी, जिसमें यूपी ओडिशा, बंगाल समेत दूसरे राज्यों की बची हुई सीटों के टिकटों पर बात होगी. वहीं PM मोदी आज तेलंगाना, कर्नाटक और तमिलनाडु के चुनावी दौरे पर रहेंगे.
यही नहीं बिहार में NDA की शीट शेयरिंग पर भी आज फैसला हो सकता है. बिहार में सीट बंटवारे को लेकर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की आज दिल्ली में कांग्रेस नेतृत्व से मुलाकात हो सकती है. दिल्ली में बीजेपी नेताओं से नीतीश कुमार की आज मुलाकात होनी है. महाराष्ट्र की सियासत के लिए भी आज का दिन बेहद खास है. राज्य में महाविकास अघाड़ी के बीच सीटों का बंटवारा आज फाइनल होने की उम्मीद है.
देश में 19 अप्रैल से शुरू होने वाले लोकसभा चुनाव के साथ ही 13 राज्यों की 26 विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव भी होंगे जिनमें हिमाचल प्रदेश की वह छह सीट भी शामिल हैं, जहां से चुने गए कांग्रेस विधायकों को बगावत के कारण अयोग्य ठहराया गया है. निर्वाचन आयोग ने शनिवार (16 मार्च) को लोकसभा चुनाव-2024 की तारीखों की घोषणा की. इस बार चुनाव 19 अप्रैल से एक जून के बीच सात चरणों में होंगे और मतगणना चार जून को होगी.
2 दिन में सामने आ जाएगा सीटों को फॉर्मूला- तेजस्वी यादव
Lok Sabha Election 2024 Live: तेजस्वी यादव ने कहा है, सीटों को लेकर बातचीत अंतिम चरण में है. 2-4 दिन में शॉर्टआउट हो जाएगा. असल में जदयू और BJP के आते ही पेपर लीक कैसे हुआ. हमलोगों ने नौकरियां दीं, लेकिन अब सुनने में आ रहा है कि स्वास्थ्य विभाग में नौकरी खत्म कर रहा है. फिरकापरस्त सोच के खिलाफ हमारी लड़ाई है.
राहुल गांधी ने क्या कहा, किसी को समझ नहीं आया- महाराष्ट्र सरकार मंत्री उदय सामंत
Lok Sabha Election 2024 Live: महाराष्ट्र सरकार के उद्द्योग मंत्री उदय सामंत ने राहुल गांधी की सभा को लेकर कहा- कल शिवाजी पार्क में इंडिया गठबंधन की सभा थीं. कल की सभा मे भीड़ को देखकर ये पता चल गया कि 25 पार्टियां एक साथ आकर भी शिवाजी पार्क को नही भर सकीं. राहुल क्या कहना चाह रहे थे, वो किसी को समझ नही आ रहा था. उद्धव ठाकरे को छोड़कर कल किसी ने मंच से बालासाहेब ठाकरे का नाम नही लिया. जिन राहुल गांधी ने स्वतंत्र वीर सावरकर का अपमान किया उनके साथ उद्धव ठाकरे ने मंच साझा किया.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















