शहीद हेमंत करकरे पर साध्वी प्रज्ञा के विवादित बयान पर बोले कन्हैया- मुंह में राम, लेकिन बगल में नाथूराम है
बेगूसराय से सीपीआई के उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने साध्वी प्रज्ञा के शहीद हेमंत करकरे को लेकर दिए गए विवादित बयान को लेकर उनपर निशाना साधा है.

नई दिल्ली: बेगूसराय से सीपीआई के उम्मीदवार और जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने भोपाल की बीजेपी उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर पर हमला बोला है. कन्हैया ने प्रज्ञा के उस विवादित बयान को लेकर निशाना साधा जो उन्होंने मुंबई आतंकी हमले के दौरान मुंबई एटीएस के प्रमुख रहे दिवंगत हेमंत करकरे को लेकर दिया था
कन्हैया ने कहा, ''यह लोकतंत्र के लिए ख़तरनाक़ है कि शहीद हेमंत करकरे की शहादत को 'कर्मों की वजह से मिली मौत' बताने वाली प्रज्ञा ठाकुर को उम्मीदवार बनाया गया है. अंग्रेज़ों से माफ़ी माँगकर जान बचाने वालों को नायक मानने वाले और कर भी क्या सकते हैं. उनके मुंह में राम, लेकिन बगल में नाथूराम होता है.''
यह लोकतंत्र के लिए ख़तरनाक़ है कि शहीद हेमंत करकरे की शहादत को 'कर्मों की वजह से मिली मौत' बताने वाली प्रज्ञा ठाकुर को उम्मीदवार बनाया गया है। अंग्रेज़ों से माफ़ी माँगकर जान बचाने वालों को नायक मानने वाले और कर भी क्या सकते हैं। उनके मुँह में राम, लेकिन बगल में नाथूराम होता है।
— Kanhaiya Kumar (@kanhaiyakumar) April 19, 2019
क्या कहा था साध्वी प्रज्ञा ने
बता दें कि भोपाल सीट से बीजेपी उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने 26/11 मुंबई आतंकी हमलों का जिक्र करते हुए विवादित बयान दिया था. प्रज्ञा ने मुंबई एटीएस के तत्कालीन प्रमुख दिवंगत हेमंत करकरे पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. साध्वी प्रज्ञा ने भोपाल में मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि उन्होंने करकरे से कहा था कि तुम्हारा सर्वनाश होगा. इस दौरान प्रज्ञा ने कांग्रेस को भी निशाने पर लिया. बता दें कि गुरुवार को बीजेपी ने साध्वी प्रज्ञा को अपना कैंडिडेट बनाते हुए दिग्विजय सिंह के खिलाफ उतारा है.
यह भी देखें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
















