एक्सप्लोरर
‘नीच’ वाले बयान पर सवाल पूछा तो अय्यर ने मीडियाकर्मी को धक्का दिया, मोदी बोले- मेरे लिए उपहार हैं गालियां
अय्यर ने 2017 में गुजरात विधानसभा चुनाव के समय प्रधानमंत्री मोदी को 'नीच किस्म का आदमी' कहा था. इस बयान पर खासा बवाल मचा था और बाद में उन्हें माफी मांगनी पड़ी थी.

103165922
शिमला: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अपने ‘नीच’ वाले बयान को लेकर एक बार फिर विवादों में हैं. मणिशंकर अय्यर ने एक कश्मीरी अखबार में लेख लिखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिर से नीच बता दिया है. कल जब एक मीडियाकर्मी ने उनके इस बयान को लेकर उनसे सवाल किया तो मणिशंकर अय्यर भड़क उठे. उन्होंने मीडियाकर्मी को धक्का दिया और भद्दी गाली भी दी. वहीं, अय्यर के इस बयान पर पीएम मोदी ने कहा है कि उनकी गालियां मेरे लिए उपहार हैं. अय्यर ने अब क्या कहा है? लोकसभा चुनावों के अंतिम चरण से कुछ दिन पहले इस लेख में अय्यर ने कहा, “ याद है 2017 में मैंने मोदी को क्या कहा था? क्यों मैंने सही भविष्यरवाणी नहीं की थी?’’ इस अपशब्द को दोहराते हुए अय्यर ने कहा, ‘‘देश की जनता किसी भी सूरत में 23 मई को मोदी को सत्ता से हटा देगी. अब तक के सबसे ज्यादा ऊटपटांग बयान देने वाले प्रधानमंत्री की यह माकूल विदाई होगी.” ‘राइजिंग कश्मीर’ एवं ‘द प्रिंट’ में प्रकाशित इस लेख की कांग्रेस और बीजेपी ने निंदा की है. अय्यर ने मीडियाकर्मी को दिया धक्का शिमला में अय्यर को उस समय गुस्सा आ गया जब मीडियाकर्मी ने उनसे लेख पर सवाल पूछा. उन्होंने माइक्रोफोन को अलग रख उनकी तरफ मुट्ठी दिखाई और उन्हें वहां से जाने के लिए कहते हुए चिल्लाए. उन्होंने स्पष्ट तौर पर प्रधानमंत्री की तरह हाथ लहराने की नकल की और मोदी को ‘कायर’ बताया. जनता बीजेपी को चुनकर हर एक गाली का जवाब देगी- मोदी वहीं, पीएम मोदी ने भी एक चुनावी रैली में अय्यर और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि वह ऐसी गालियों को ‘उपहार’ की तरह लेते हैं और जनता बीजेपी को चुनकर हर एक गाली का जवाब देगी. उन्होंने कहा, ‘‘वह एक बार फिर कह रहे हैं और जोर देकर कह रहे हैं कि मेरे खिलाफ अभद्र शब्दों के प्रयोग में कुछ भी गलत नहीं है. नामदार और उनके परिवार और उनके लोगों ने अहंकार के साथ इस देश पर वर्षों तक शासन किया...मैं ऐसी गालियों को उपहार की तरह लेता हूं. मोदी को इन गालियों पर जवाब देने की जरूरत नहीं है, बीजेपी को चुनकर जनता हर एक गाली का जवाब देगी.’’ कांग्रेस ने की मणिशंकर अय्यर के बयान की निंदा अय्यर की टिप्पणी की निंदा करते हुए कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने अय्यर के खिलाफ कार्रवाई के संदर्भ में कहा कि उचित मंच पर इस विषय को रखा जाएगा और उचित कदम उठाया जाएगा. सुरजेवाला ने मोदी पर भी आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने खुद राजनीतिक संवाद का स्तर गिराया है. उन्होंने कहा, 'हम मणिशंकर अय्यर सहित उन सभी की निंदा करते हैं जो अपने शब्दों की मर्यादा भूल गए. ऐसा लगता है कि कुछ लोग सुर्खियों में रहने के लिए ऐसा करते हैं. अगर कोई ऐसा करता है तो उसे हम दण्डित करते हैं. ऐसी भाषा कांग्रेस की परंपरा नहीं है.' अय्यर ने 2017 में पीएम मोदी को कहा था ‘नीच’ दरअसल, अय्यर ने 2017 में गुजरात विधानसभा चुनाव के समय प्रधानमंत्री मोदी को 'नीच किस्म का आदमी' कहा था. इस बयान पर खासा बवाल मचा था और बाद में कांग्रेस नेता को माफी मांगनी पड़ी थी. कांग्रेस ने उन्हें निलंबित कर दिया था, हालांकि कुछ महीनों के बाद उनका निलंबन निरस्त हो गया था.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, चुनाव 2025 और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड
Source: IOCL
















