UP में BJP आज कर सकती है उम्मीदवारों का एलान, छत्तीसगढ़ में रमन सिंह के बेटे समेत सभी 10 सासंदों का कट सकता है टिकट
Lok Sabha Election 2019: उत्तर प्रदेश के लिए बीजेपी आज उम्मीदवारों का एलान कर सकती है. संभावना है कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी को इस बार टिकट नहीं मिले.

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) आज यूपी के लोकसभा उम्मीदवारों का एलान कर सकती है. 2014 के तरह ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी, राजनाथ सिंह लखनऊ और स्मृति ईरानी अमेठी से मैदान में उतरेंगे. वहीं बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी का टिकट काटा जा सकता है. सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी केवल उत्तर प्रदेश में 15 से 20 प्रतिशत सांसदों का टिकट काट सकती है. संत कबीर नगर से शरद त्रिपाठी, बस्ती से हरीश द्विवेदी और घोसी से हरिनारायण राजभर का नाम काटा जा सकता है.
बीजेपी की बैठक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) ने लोकसभा चुनावों के लिए विभिन्न राज्यों में पार्टी के उम्मीदवारों के नामों पर विचार-विमर्श करने के लिए मंगलवार को बैठक की. बीजेपी सीईसी की यह दूसरी बैठक थी. सीईसी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह शामिल हैं.
पार्टी सूत्रों ने बताया कि बीजेपी ने पिछली बैठक में सात पूर्वोत्तर राज्यों, बिहार, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश एवं तेलंगाना में अपने उम्मीदवार लगभग तय कर लिए थे और आज की बैठक के बाद कुछ और नाम तय होने की संभावना है.
छत्तीसगढ़ में बीजेपी के किसी भी सांसद को टिकट नहीं बीजेपी ने एक बड़ा निर्णय करते हुए आगामी लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ के सभी 10 मौजूदा सांसदों की जगह नए चेहरे को उतारने की घोषणा की है. यह फैसला ऐसे समय में किया गया है जबकि पिछले साल राज्य विधानसभा चुनाव में पार्टी को बड़ी हार का सामना करना पड़ा था. छत्तीसगढ़ में लोकसभा की 11 सीटें हैं. कांग्रेस ने 2014 के लोकसभा चुनाव में मात्र एक सीट पर जीत दर्ज की थी.
लोकसभा चुनाव की हर बड़ी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
बीजेपी के महासचिव और प्रदेश प्रभारी अनिल जैन ने इसकी घोषणा की. बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति ने आगामी आम चुनाव के लिए यहां उम्मीदवारों को लेकर विचार विमर्श किया. केंद्रीय समिति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी के अन्य शीर्ष नेता शामिल हैं. जैन ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने नए उम्मीदवारों और नए उत्साह के साथ चुनाव लड़ने का निर्णय किया है.’’
विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने राज्य में 68 सीटें जीती थी. राज्य में 15 साल शासन कर चुकी बीजेपी को 15 सीटों से ही संतोष करना पड़ा था. दोनों दलों की वोट हिस्सेदारी में 10 प्रतिशत का अंतर था.
अरुणाचल प्रदेश: 2 मंत्रियों और 6 विधायकों ने बीजेपी छोड़ी, कोनराड संगमा की पार्टी NPP में शामिल हुए
सूत्रों ने बताया कि बीजेपी इस पर भी विचार कर रही है कि मौजूदा सांसदों के परिवार के भी किसी सदस्य चुनाव में नहीं उतारा जाए. पार्टी ने यह मानदंड अपनाया तो पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह की संभावित उम्मीदवारी भी सवालों के घेरे में आ जाएगी, क्योंकि उनके पुत्र अभिषेक सिंह वर्तमान सांसद हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















