झारखंडः मतदाता सूची में शामिल होने के लिए 3.75 लाख नए मतदाताओं ने दिया आवेदन
करीब 3 लाख 75 हजार नए लोगों ने झारखंड के मतदाता सूची में शामिल होने के लिए आवेदन दिया है. राज्य में चार चरणों में वोट डाले जाएंगें.

रांची: झारखंड में मतदाता सूची में शामिल होने के लिए तीन लाख, 75 हजार नये लोगों ने आवेदन किया है. एक विज्ञप्ति के अनुसार राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एल खियांग्ते ने निर्देश दिया है कि मतदाता सूची में नए आवेदनों के आधार पर योग्य नागरिकों के नाम तत्काल जोड़े जाएं. ये आवेदन पिछले माह दो दौर में चलाये गये विशेष अभियान में प्राप्त किये गए थे.
खियांग्ते ने सभी मंडलायुक्तों एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग अधिकाधिक मतदान चाहता है और इसके लिए सभी अधिकारियों को प्रयास करना होगा.
उन्होंने कहा कि झारखंड में 29 अप्रैल से 19 मई तक चार चरण में 14 लोकसभा सीटों के लिए मतदान होना है. 29 अप्रैल एवं 19 मई के अलावा छह एवं बारह मई को राज्य में दूसरे और तीसरे चरण के मतदान होने हैं. राज्य में अब तक कुल दो करोड़, 19 लाख, 81479 सूचीबद्ध मतदाता हैं.
झारखंड में चुनाव
पहला चरण, 29 अप्रैल- चतरा, लोहारडगा, पलामू.
दूसरा चरण, 6 मई- कोडरमा, रांची, खूंती, हजारीबाग..
तीसरा चरण, 12 मई- गिरिध, धनबाद, जमशेदपुर, सिंहभूम.
चौथा चरण, 19 मई- राजमहल, दुमका, गोड्डा. वोटों की गिनती 23 मई को होगी.
कल पहले चरण का मतदान, मतदाता पहचान पत्र ही नहीं बल्कि इन 11 आईडी प्रूफ से भी कर सकते हैं वोटिंग
कमलनाथ सरकार के मंत्री सज्जन सिंह ने पीएम मोदी को 'देशद्रोही' कहा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















