कांग्रेस से अब गठबंधन की कोई गुंजाइश नहीं, देशहित में हमें जितना झुकना था झुक लिया- गोपाल राय
दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस और आप के गठबंधन को लेकर जारी रार के बीच अब आप की दिल्ली इकाई के संयोजक गोपाल राय ने कहा है कि देशहित में हमें जितना झुकना था झुक लिया.

नई दिल्ली: आप ने कांग्रेस के साथ गठबंधन की संभावनाओं को सिरे से ख़ारिज करते हुए कहा है कि कांग्रेस के अनिर्णय की स्थिति को देखते हुए आप ने अब गठबंधन की पहल पर समय नष्ट नहीं करने का फ़ैसला किया है.
आप की दिल्ली इकाई के संयोजक गोपाल राय ने कहा, “देशहित में हमें जितना झुकना था झुक लिया, अब कोई अगर मगर नहीं, आप अब अपना और समय नष्ट नहीं करेगी.”
गोपाल राय ने कहा कि आप होली के बाद अपना चुनाव अभियान शुरू करेगी. इसी बीच आप सांसद संजय सिंह से NCP नेता शरद पवार ने गठबंधन को लेकर मुलाक़ात की. जब गोपाल राय से इसको लेकर सवाल पूछा गया तो इस सवाल पर राय ने कहा “आप, देशव्यापी महागठबंधन का हिस्सा है, लेकिन दिल्ली में किसी गठबंधन में नहीं है.”
संजय सिंह और शरद पवार की हुई मुलाकात
इससे पहले दिल्ली में लोकसभा चुनाव के लिये आप और कांग्रेस के बीच गठबंधन के मुद्दे पर जारी गतिरोध को दूर करने की पहल शरद यादव ने की. सूत्रों के अनुसार, NCP नेता शरद पवार ने कांग्रेस और आप के बीच बातचीत की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की मंगलवार को पैरवी की. पवार से कांग्रेस नेताओं के अलावा आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह की भी मुलाकात हुई है.
सिंह ने पवार से मुलाकात की पुष्टि करते हुये सिर्फ इतना ही कहा कि उनकी कई मुद्दों पर चर्चा हुयी है. फिलहाल वह इसका खुलासा नहीं कर सकते हैं. उन्होंने हालांकि यह जरूर कहा, ‘‘पहले भी हमारी बैठक हुई हैं. इसमें गठबंधन होने की स्थिति में और गठबंधन नहीं होने की स्थिति में देश के जो मुद्दे हैं उन पर हम कैसे लामबंद और एकजुट हो सकते हैं, इन विषयों पर चर्चा हुई.’’
AAP से गठबंधन को लेकर दिल्ली कांग्रेस में दो मत
बता दें कि दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी से गठबंधन करने को लेकर दिल्ली कांग्रेस में दो मत है. एक तरफ प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित हैं जो गठबंधन के पक्ष में नहीं तो वहीं संजय माकन और पार्टी प्रभारी पीसी चाको चाहते हैं कि दिल्ली में कांग्रेस AAP के साथ मिलकर चुनाव लड़े.
यह भी देखें
Source: IOCL


















