Karnataka Results Reactions Highlights: कर्नाटक चुनावों के नतीजों पर अब तक बीजेपी, कांग्रेस और अन्य दलों के नेताओं ने क्या कुछ कहा ? जानें सबकुछ
Karnataka Election Results 2023 Reactions Live: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बड़ी जीत हासिल की है. इसी के साथ BJP को बड़ा झटका लगा है. इस नतीजे पर क्या है नेताओं की राय? एबीपी लाइव पर जानें

Background
Karnataka Election Reaction Result Live: कर्नाटक में वोटों की मतगणना शनिवार (13 मई) को हो रही है. पूरे राज्य में मतगणना के लिए 36 केंद्र बनाए गए हैं. कुछ देर बाद ही सुबह 8 बजे से यहां वोटों की गिनती शुरू होने जा रही है. राज्य की 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए 10 मई बुधवार को वोट डाले गए थे. राज्य में किस राजनीतिक पार्टी की सरकार बनने जा रही है इसकी तस्वीर दिन तक साफ हो जाएगी, क्योंकि इस वक्त वोटों की अधिकांश गिनती पूरी हो जाएगी.
किसी भी तरह की अनहोनी से बचने के लिए पूरे राज्य में सुरक्षा चाक- चौबंद रखी गई है. खासकर हर एक मतगणना केंद्र पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किए गए हैं. वोटिंग से पहले राज्य में सत्तारूढ़ बीजेपी, कांग्रेस, जेडीएस के नेताओं ने जमकर प्रचार किया. प्रचार के दौरान हुए जुबानी हमले की आंच चुनाव आयोग तक भी पहुंची थी.
खासकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच बजरंगबली का विवाद खासा चर्चा में रहा. यहां सत्ता पर काबिज होने की अहम लड़ाई बीजेपी और कांग्रेस के बीच दिख रही है. एग्जिट पोल कांग्रेस की बढ़त के साथ राज्य में त्रिशंकु विधानसभा के साथ ही जेडीएस के किंगमेकर बनने की भविष्यवाणी कर रहे हैं.
मतगणना के दौरान पार्टी के अहम नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू की है. सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं. वोटिंग और एग्जिट पोल के बाद भी सभी प्रमुख पार्टियों कांग्रेस, बीजेपी, जेडीएस के नेताओं अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की थीं.
एग्जिट पोल के बाद नेताओं की प्रतिक्रिया
वोटिंग के बाद आए एक्जिट पोल के नतीजों में कर्नाटक में कांग्रेस को बढ़त मिलती दिख रही है. बीजेपी को दूसरे तो जेडीएस को तीसरे नंबर पर दिखाया गया है. इन चुनावों में किसी भी पार्टी को बहुमत मिलता नहीं दिखा है. राज्य की इकलौती पार्टी जेडीएस के किंगमेकर बनके उभरने और त्रिशंकु विधानसभा बनके के आसार बताए गए हैं.
बुधवार (10 मई) को मतदान के बाद जारी हुए एबीपी न्यूज-सी-वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक, कांग्रेस को 100-112, बीजेपी को 83-95, जेडीएस को 21-29 और अन्य को 2-6 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया.
कर्नाटक चुनावों के एग्जिट पोल पर कर्नाटक कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा कि कांग्रेस 146 सीटों के आंकड़े को पार करेगी. कनकपुरा निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार रहे शिवकुमार ने कहा कि चुनाव के नतीजे उनकी पार्टी के पक्ष में होंगे. उन्होंने कहा कि ऐसे हालात पैदा ही नहीं होंगे कि उन्हें गठबंधन की जरूरत हो.
कर्नाटक के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी बहुमत हासिल करने वाली है, एग्जिट पोल भी बता रहे हैं कि कांग्रेस पावर में आने वाली है. उन्होंने वरुण निर्वाचन क्षेत्र से जीतने का दम भी भरा.
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जनता दल (सेक्युलर) के नेता एचडी कुमारस्वामी ने कहा को रामनगर में कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जेडीएस पार्टी किंग बनेगी न कि किंगमेकर.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि हमें 200 फीसदी यकीन है कि बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ फिर से सरकार बना रही है. पहले भी एक्जिट पोल गलत साबित हुए थे.
Karnataka Results Reactions Live: कांग्रेस विधायक दल (CLP) की पहली बैठक रविवार को...
कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, "कांग्रेस विधायक दल (CLP) की पहली बैठक कल शाम 5:30 बजे बुलाई गई है."
Karnataka Results Reactions Live: 'भाजपा हमें ताना मारती थी...' -बोले खरगे
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा,"यह एक बड़ी जीत है. इससे पूरे देश में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है. भाजपा हमें ताना मारती थी और कहती थी कि हम 'कांग्रेस मुक्त भारत' बनाएंगे. अब सच्चाई यह है कि यह 'भाजपा मुक्त दक्षिण भारत' है."
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















