Karnataka Election Results 2023: कांग्रेस के सामने बीजेपी ने मानी हार! जानिए ABP न्यूज़ से क्या बोले सीएम बसवराज बोम्मई
Karnataka Chunav: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे शनिवार को आने वाले हैं. चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, इस बार राज्य में 73.19 प्रतिशत मतदान हुआ था.

Karnataka Election Results 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले ही कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने हार मान ली है. एबीपी न्यूज पर उन्होंने कहा कि आगे के चुनाव में बेहतर करने की कोशिश करेंगे. रिजल्ट को लेकर आगे बढ़ेंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी नतीजों का विश्लेषण करेगी और लोकसभा चुनाव में कमबैक करेगी. पार्टी को संगठित करेंगे. उन्होंने कहा कि फिलहाल फाइनल रिजल्ट का इंतजार है.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई राज्य के हावेरी जिले की अपनी सीट शिग्गांव से लगभग 19 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. दूसरे स्थान पर कांग्रेस के पठान यासिर अहमद खान और जेडीएस के शशिधर येलीगर तीसरे स्थान पर हैं. 2018 में, शिग्गांव सीट बीजेपी की तरफ से जीती गई 104 सीटों में से एक थी. इसे बोम्मई ने जीता था. कांग्रेस के सैयद अजीमपीर कादरी दूसरे और निर्दलीय उम्मीदवार सोमन्ना उर्फ स्वामीलिंग बेविनमाराद तीसरे स्थान पर रहे थे.
BREAKING NEWS | सीएम बोम्मई ने कहा- नतीजों का विश्लेषण करेंगे,आगे के चुनाव में अच्छा करने की कोशिश करेंगे#ABPResults #ABPElectionCentre #KarnatakaElectionResults pic.twitter.com/4upxlzWPev
— ABP News (@ABPNews) May 13, 2023
ये भी पढ़ें:
Source: IOCL
















