Karnataka Election Voting Reaction: कर्नाटक में 224 सीटों पर वोटिंग खत्म, डीके शिवकुमार बोले- लोगों की आवाज़ रखती है मायने
Karnataka Election 2023 Voting Highlights: कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग खत्म हो गई है. इस दौरान नेताओं की प्रतिक्रियाएं भी सामने आई हैं.

Background
Karnataka Election Voting Reaction Live: कर्नाटक की 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान हो रहा है. पूरे राज्य में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. सुबह से ही मतदाता बड़ी संख्या में मतदान केंद्र पर पहुंच रहे हैं. देश के बड़े-बड़े नेताओं ने ट्वीट करके कर्नाटक की जनता से बड़ी तादाद में वोट करने की अपील की है. राज्य भर में 58,545 मतदान केंद्रों पर कुल 5,31,33,054 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे.
विधानसभा चुनाव का प्रचार अभियान एक्शन से भरपूर रहा है. नेताओं ने एक दूसरे पर जमकर जुबानी हमले बोले. जिसमें से कई बयानों को नेताओं ने मुद्दा भी बना लिया. प्रचार में बयानबाजी की भाषा को लेकर चुनाव आयोग को बीच में आना पड़ा था. आयोग ने सभी दलों से प्रचार के दौरान भाषा पर ध्यान देने की नसीहत दी थी. कर्नाटक में एक बार फिर मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ बीजेपी और विपक्षी दल कांग्रेस में नजर आ रहा है. हालांकि पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा की पार्टी जेडीएस को भी कम नहीं आंका जा सकता है.
बड़े-बड़े नेताओं ने किया था प्रचार
बीजेपी के लिए कर्नाटक में पीएम मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डी, योगी आदित्यनाथ, हिमंत बिस्वा सरमा समेत दिग्गत नेताओं ने ताबड़तोड़ रैलियां और रोड शो किए हैं. जबकि कांग्रेस के चुनाव प्रचार की कमान शुरूआत में डीके शिवकुमार, सिद्धारमैया व स्थानीय नेताओं ने संभाली और बाद में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी ने जोर शोर से उम्मीदवारों के लिए वोट मांगे.
किस पार्टी ने उठाया क्या मुद्दा?
इस बार चुनाव में बीजेपी ने पीएम मोदी की लोकप्रियता के रथ पर सवार होकर राज्य में हर पांच साल पर सत्ता परिवर्तन की परंपरा को तोड़ने की कोशिश की है. पीएम मोदी पर विपक्षी दलों के नेताओं ने निजी हमले भी किए, जिसको बीजेपी नेताओं ने रैलियों में जमकर उठाया. कांग्रेस ने भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोजगारी के मुद्दे को उठाया है. हालांकि कांग्रेस के घोषणापत्र में बजरंग दल को बैन करने के वादे पर हंगामा भी हुआ. बीजेपी ने इस वादे को लेकर कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला.
Karnataka Election Live: कांग्रेस बड़े अंतर से जीतेगी- दिनेश गुंडू राव
कर्नाटक कांग्रेस के नेता दिनेश गुंडू राव ने दावा किया कि कांग्रेस बहुत बड़े अंतर से जीतेगी और 140 सीटों पर जीत हासिल करेगी. कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना 13 मई को होगी.
Karnataka Election Live: मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी सकारात्मक संकेत- सुरजेवाला
कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया कि चुनाव आयोग ने दोपहर 1 बजे मतदान प्रतिशत में भारी वृद्धि की सूचना दी है. बीजेपी की 40% सरकार के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर का चित्रण करने वाली कांग्रेस पार्टी के लिए यह एक बहुत ही सकारात्मक संकेत है. मतदान का प्रतिशत विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में और भाजपा के मंत्रियों की सीटों पर अधिक है, जो आगे संकेत करता है कि भाजपा एक खराब प्रदर्शन की ओर अग्रसर है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















