Himachal Election: हिमाचल चुनाव को लेकर आए पोल के नतीजे पर CM जयराम ठाकुर की पहली प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा
Himachal Election 2022: एबीपी सी वोटर पोल के मुताबिक बीजेपी हिमाचल में 31 से 39 सीट जीत सकती है.

HP Election 2022: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर आए सभी ओपिनियन पोल में बीजेपी द्वारा एक बार फिर राज्य में सरकार बनाने का अनुमान लगाया गया है. एबीपी सी वोटर पोल के मुताबिक भी बीजेपी हिमाचल में 31 से 39 सीट जीत सकती है. वहीं कांग्रेस भी काफी करीब नजर आ रही है. कांग्रेस को सर्वे में 29 से 37 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. यानी राज्य में कांटे की टक्कर देखी जा सकती है.
अब इसी बीच हिमाचल के CM जयराम ठाकुर ने पोल पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा,''आज चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है. अभी तक विभिन्न एजेंसियों द्वारा जो सर्वे किया गया है उसमें यह तय हुआ है कि इस बार हिमाचल प्रदेश में YRPSHR सरकार बनाने जा रही है. सर्वे 1 या 2 गलत हो सकते हैं लेकिन मेरा मानना है कि सभी सर्वे गलत नहीं हो सकते हैं.''
क्या हैं एबीपी सी-वोटर पोल के अनुमान
एबीपी सी-वोटर के सर्वे में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरती दिख रही है. इस सर्वे के मुताबिक बीजेपी इस बार हिमाचल में 31 से 39 सीट जीत सकती है. वहीं कांग्रेस भी काफी करीब नजर आ रही है. कांग्रेस को सर्वे में 29 से 37 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. यानी राज्य में कांटे की टक्कर देखी जा सकती है.
वहीं पहली बार पहाड़ चढ़ने की कोशिश कर रही आम आदमी पार्टी का ज्यादा असर नहीं दिख रहा है. सर्वे के मुताबिक AAP को शून्य से एक सीट मिल सकती है. बता दें कि 68 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत के लिए 35 जादुई आंकड़ा है.
हिमाचल प्रदेश में सीएम फेस के लिए पहली पसंद
सर्वे में 34 प्रतिशत लोगों ने मौजूदा मुख्मंत्री जयराम ठाकुर को अपना मुख्यमंत्री का चेहरा माना है. जयराम ठाकुर अभी भी 34 प्रतिशत लोगों की पहली पसंद बने हुए हैं. 20 प्रतिशत लोगों अनुराग ठाकुर पसंद हैं और 20 प्रतिशत लोग प्रतिभा सिंह को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं. वहीं, 7 प्रतिशत लोग मुकेश अग्निहोत्री को पहली पसंद मानते हैं. आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार की अगर बात करें तो 2 प्रतिशत लोग आप पार्टी के उम्मीदवार को अपनी पंसद मानते हैं. अन्य चेहरों को अपनी पसंद मानने वाले 17 प्रतिशत लोग रहे.
हिमाचल का फाइनल ओपिनियन पोल
सीएम की पसंद कौन ?
स्रोत- सी वोटर
जयराम ठाकुर-34%
अनुराग ठाकुर-20%
प्रतिभा सिंह-20%
मुकेश अग्निहोत्री-7%
AAP उम्मीदवार-2%
अन्य-17%
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















