Haryana Elections 2024: राहुल गांधी की 'GK' पर अमित शाह ने उठा दिए सवाल! चुटकी ले पूछे ये 3 सवाल
Haryana Elections 2024: अमित शाह ने हरियाणा के रेवाड़ी में चुनावी रैली के बीच भ्रष्टाचार, आरक्षण और अनुच्छेद 370 के मुद्दे पर भी कांग्रेस पर निशाना साधा.
Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 से पहले गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को तगड़े तरीके से निशाने पर लिया है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस के बीच आर-पार वाले प्रचार वॉर के बीच उन्होंने यूपी के रायबरेली से कांग्रेस सांसद की जनरल नॉलेज (जीके) पर ही सवाल उठा दिए. शुक्रवार (27 सितंबर, 2024) को उन्होंने प्रदेश में कुल तीन जनसभाएं कीं, जिनमें हर जगह राहुल गांधी पर हमला बोला और चुटकी लेते पूछ दिया कि क्या राहुल गांधी एमएसपी का फुल फॉर्म (न्यूनतम समर्थन मूल्य) भी जानते हैं?...क्या उनके खरीफ और रबी की फसल के बीच फर्क मालूम है?
रेवाड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबसे करीबी सहयोगी माने जाने वाले अमित शाह ने बार-बार राहुल गांधी का नाम लेकर उनको घेरा. कहा कि राहुल गांधी का काम अफवाह फैलाना ही है. उनके पास कोई और काम नहीं है. वह अफवाह फैलाने के बगैर कोई काम नहीं करते. यही वजह है कि हरियाणा इतना पिछड़ गया.
फसल का फर्क भी राहुल गांधी से पूछा
गृह मंत्री ने भाषण के दौरान किसानों से किए गए कांग्रेस के वादों पर भी दनादन सवाल दागे. आलोचना करते हुए कहा कि कुछ गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) ने राहुल ‘बाबा’ से कहा कि एमएसपी के नाम पर उन्हें वोट मिलेंगे. उन्होंने पूछा, "राहुल बाबा, क्या आपको एमएसपी का फुल फॉर्म मालूम है? एमएसपी किसे कहते हैं, आप जानते हैं, खरीफ का क्रॉप कौन सा है और रबी का कौन सा है...आपको इस बारे में कुछ पता है क्या?"
हरियाणा चुनाव पर की बड़ी भविष्यवाणी!
अमित शाह ने कहा कि हरियाणा में बीजेपी सरकार एमएसपी पर 24 फसलें खरीद रही है. उन्होंने कहा, "हरियाणा के कांग्रेस नेता बताएं कि कौन सा कांग्रेस शासित राज्य इतनी फसलें खरीद रहा है." उन्होंने कहा कि किसान जो भी बोना चाहते हैं, बो सकते हैं। यह बीजेपी सरकार ही है, जो उनकी उपज खरीदती है. पांच अक्टूबर, 2024 को होने वाले चुनाव के बाद बीजेपी तीसरी बार हरियाणा में सत्ता में लौटेगी.
यह भी पढ़ेंः 'NRC में जिनके नहीं होंगे नाम, उन्हें तो हम...', चुनावी राज्य में असम CM हिमंता बिस्वा सरमा का बड़ा बयान!