'मल्लिकार्जुन खरगे पता दें, वो जलेबी...', हरियाणा के नतीजों पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का राहुल गांधी पर तंज
Giriraj Singh On Rahul Gandhi: रियाणा में विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस पर तंज कसा है. और कहा कि फैक्ट्री वाली जलेबी वह राहुल गांधी के लिए लाए हैं.
Giriraj Singh On Jalebi: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर केंद्रीय मंत्री और बिहार के बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह ने कांग्रेस पर तंज कसा है. मंगलवार (10 अक्टूबर, 2024) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए उन्होंने सीधे तौर पर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को घेरा और कहा कि फैक्ट्री वाली जलेबी वह राहुल गांधी के लिए लाए हैं. कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खरगे कांग्रेस सांसद (राहुल गांधी के संदर्भ में) का पता बता दें.
एक्स पोस्ट में गिरिराज सिंह ने यह पूछा, "जलेबी कहां भिजवाऊं?" देखें, यह रहा गिरिराज सिंह का एक्स पोस्ट
फैक्ट्री वाली जलेबी हम राहुल जी के लिए लाए हैं।माननीय खड़गे जी राहुल जी का पता बता दे, वो जलेबी कहां भिजवाऊं?
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) October 8, 2024
गोहाना में राहुल गांधी ने खाई थी जलेबी
हरियाणा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने जलेबी पर खूब दाव लगाया. कांग्रेस की विजय संकल्प यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने गोहाना में मातुराम की जलेबी खाई थी और उन्हें वह टेस्ट पसंद भी आया था. राहुल गांधी ने कहा था कि यह जलेबी देश-विदेश में गई तो यह दुकान फैक्ट्री में बदल जाएगी और हजारों लोगों को रोजगार भी मिल जाएगा. इसे लेकर राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा था.
तीसरी बार सरकार बना रही भाजपा
हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा तीसरी बार ऐतिहासिक जीत हासिल करने जा रही है. वह इसलिए क्योंकि हरियाणा में कभी भी किसी पार्टी ने लगातार तीन बार चुनाव नहीं जीता है. चुनाव प्रचार और एग्जिट पोल के दौरान कांग्रेस ये दावा कर रही थी कि 10 साल बाद हरियाणा में वह जीतने वाली है लेकिन रुझानों ने ये दावे मिट्टी में मिला दिए.