Gujarat Elections 2022: सियासी नुमाइंदगी के नाम पर कितने मुस्लिम उम्मीदवारों को BJP, कांग्रेस, AAP और AIMIM ने टिकट दिए
Muslim Candidates: राज्य की विधानसभा की सभी 182 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली आम आदमी पार्टी ने सिर्फ दो मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया है.

गुजरात में, 9% आबादी वाले मुसलमानों का विधान सभा में कभी भी आनुपातिक प्रतिनिधित्व नहीं रहा है. राज्य विधानसभा में मुसलमानों का प्रतिनिधित्व लगातार घट रहा है. दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों बीजेपी और कांग्रेस ने कम से कम मुसलमानों को विधानसभा चुनाव में टिकट दिया है.
इस बार भी ऐसा ही देखने को मिल रहा है. बीजेपी ने 24 सालों से चली आ रही अपनी परंपरा को निभाया है और एक भी मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट नहीं दिया है. वहीं कांग्रेस की बात करें तो उन्होंने केवल 6 मुस्लिम उम्मीदवारों को अपनी पार्टी से टिकट दिया है. पिछले विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस ने 6 उम्मीदवारों को टिकट दिया था.
वहीं राज्य की विधानसभा की सभी 182 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली आम आदमी पार्टी ने सिर्फ दो मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया है.
सियासी नुमाइंदगी के नाम पर मुस्लिम समुदाय को एक बार फिर सभी पार्टियों ने अनदेखा किया है. गुजरात विधानसभा की 182 सीटों में से कांग्रेस ने 3.33 प्रतिशत, तो AAP ने करीब 2 फीसदी हिस्सेदार ही माना है.
ओवैसी ने कितने मुसलमान कैंडिडेट बनाए
एआईएमआईएम इस बार गुजरात चुनाव में अपने उम्मीदवारों के जीत को लेकर दावा कर रही है. वो दलित और मुस्लिम वोट अपने प्रत्याशी के पक्ष में मिलने का भी दावा कर रही है. उसने 14 विधानसीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं. जिनमें से 12 मुस्लिम और 2 हिंदू प्रत्याशी हैं.
गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में मतदान होना है. पहले चरण का मतदान एक दिसंबर को होगा तो वहीं दूसरे चरण की वोटिंग पांच दिसंबर को होगी. राज्य की सभी 182 सीटों पर नतीजे आठ दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. इसी दिन हिमाचल प्रदेश की भी 68 विधानसभा सीटों के नतीजे घोषित होंगे. हिमाचल में मतदान बीते 12 नवंबर को हुए थे.
Source: IOCL

















