Gujarat Election 2022 Date: दो चरणों में होगा गुजरात विधानसभा चुनाव, 1 और 5 दिसंबर को होगी वोटिंग
Gujarat Assembly Election 2022 Date: गुजरात विधानसभा चुनाव दो चरणों में 1 और 5 दिसंबर को होंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि नतीजे 8 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.

Background
Gujarat Election 2022 Date Updates: गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में एक और पांच दिसंबर को मतदान होगा और मतों की गिनती हिमाचल प्रदेश के साथ ही आठ दिसंबर को होगी. मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने यहां आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में गुरुवार को यह घोषणा की. गुजरात की कुल 182 सदस्यीय विधानसभा के लिए पहले चरण में 89 सीटों पर और दूसरे चरण में 93 सीटों पर मतदान होगा.
भाजपा ने गुजरात में पिछले छह विधानसभा चुनावों में लगातार जीत दर्ज की है. वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 99 सीट जीती थीं जबकि कांग्रेस को 77 सीट मिली थीं. प्रतिशत के लिहाज से देखा जाए तो उस चुनाव में भाजपा को 49.05 प्रतिशत मत मिले थे जबकि कांग्रेस को 42.97 प्रतिशत मत मिले थे. पिछले विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस के कई विधायक भाजपा में शामिल हो गए। इस वजह से विधानसभा में भाजपा के सदस्यों की संख्या बढ़कर 111 हो गई जबकि कांग्रेस के सदस्यों की संख्या घटकर 62 पर पहुंच गई.
इस बार के विधानसभा चुनाव में दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी भी अपना दमखम दिखाने जा रही है. पंजाब विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अब तक दर्जनों बार वहां का दौरा कर चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी पिछले कुछ समय से गुजरात और हिमाचल प्रदेश का दौरा करते रहे हैं. पिछले कुछ दिनों में उन्होंने गुजरात में सैकड़ों करोड़ रुपयों की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया है.
बता दें कि गुजरात में विधानसभा 182 सीटें हैं. 2017 में गुजरात विधानसभा में सभी 182 सीटों के परिणाम घोषित होने के बाद बीजेपी ने 99 सीटों के साथ बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया था. वहीं कांग्रेस को 80 सीटें मिली थी. दोनों में अगर अंतर देखा जाए तो महज 19 सीटों का अंतर था, इसे कांटों की टक्कर कहा जा सकता है.
गुजरात चुनाव की तारीख जान लीजिए
मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) राजीव कुमार ने तारीखों की घोषणा करते हुए कहा कि गुजरात विधानसबा चुनाव दो चरणों में होगा, एक दिसंबर को पहले चरण के लिए वोटिंग होगी तो वहीं दूसरे चरण के लिए राज्य में पांच दिसंबर को वोट डाले जाएंगे.
सी-विजिल एप पर वोटर शिकायत कर सकते हैं
चुनाव आयोग ने एक बड़ा ऐलान किया है. आयोग के अनुसार इस बार के गुजरात चुनाव में किसी भी मतदाता द्वारा शिकायत करने पर 100 मिनट में जवाब दिया जाएगा. सी-विजिल एप पर वोटर शिकायत कर सकते हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















