हरियाणा: बीजेपी को बड़ा कामयाबी, पूर्व मंत्री ने थामा पार्टी का हाथ
Lok Sabha Election 2019: हरियाणा में लोकसभा चुनाव के तुरंत बाद विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में बहुत सारे नेता उन चुनाव के मद्देनज़र भी पाला बदल रहे हैं.

Lok Sabha Election 2019: हरियाणा में लोकसभा चुनाव की वोटिंग होने में अब सिर्फ 10 दिन का समय बचा है. लेकिन इस वक्त भी नेताओं के पाले बदलने का दौर जारी है. हरियाणा के पूर्व मंत्री हरि सिंह सैनी ने सत्ताधारी दल बीजेपी का दामन थामा है. हरि सिंह सैनी ने सीएम मनोहर लाल खट्टर की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ली.
हरि सिंह सैनी ने 1986 में जनता दल के टिकट पर चुनाव जीता था और वह इसके बाद देवीलाल की सरकार में मंत्री बने थे. हालांकि कुछ दिन पहले ही हरि सिंह सैनी को जननायक जनता पार्टी की रैली में भी देखा गया था.
वहीं बीजेपी से अलग होकर नई पार्टी बनाने वाले राजकुमार सैनी को भी बड़ी झटका लगा है. सैनी की पार्टी की टिकट पर जींद उपचुनाव लड़ने वाले विनोद भी बीजेपी में शामिल हो गए हैं. विनोद को जींद उपचुनाव में करीब 13 हजार वोट मिले थे.
दल बदल के इस दौर के बीच कांग्रेस और इनेलो को कामयाबी मिली है. इनेलो विधायक नसीम अहमद और जेजेपी के नेता मोहम्मद इलयास ने दो दिन पहले कांग्रेस का हाथ थामा था.
इसके अलावा इनेलो में दो बार के सांसद रहे सुशील इंदौरा की वापसी हुई है. अभय चौटाला की मौजूदगी में सुशील इंदौरा इनेलो में शामिल हुए. इंदौरा ने 2014 में हजकां-बीजेपी के टिकट पर सिरसा से चुनाव लड़ा था, पर वह मोदी लहर में भी तीसरे नंबर पर रहे थे.
टिकट बंटवारें के बाद भी इन नेताओं के पाला बदलने की एक वजह हरियाणा में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव हैं.
हरियाणा: कांग्रेस को बड़ी कामयाबी, INLD विधायक और JJP नेता ने थामा हाथ
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















