बेहद टाइट है फाइट, कंझावला में कांग्रेस 30 तो मलका गंज में BJP प्रत्याशी महज 31 वोटों से आगे, इन 10 सीटों पर कांटे की टक्कर
इन सीटों पर आप-बीजेपी के बीच वोटों की गिनटी में अंतर इतना कम है कि पासा किसी भी ओर पलट सकता है.
दिल्ली नगर निगम चुनाव के रुझान सामने आ चुके हैं जिसमें आम आदमी पार्टी (AAP) जीत दर्ज करते दिख रही है. वहीं, भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने भी रुझानों में आप पार्टी को करारी टक्कर दी है. हालांकि, कांग्रेस का प्रदर्शन चुनावों में बेहद खराब देखने को मिला है.
सामने आए रुझानों में कुछ ऐसी सीटें हैं जहां आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच इस कदर टक्कर बनी हुई है कि जीत किसी की भी हो सकती है. दरअसल, दोनों पार्टियों के बीच वोटों की गिनटी में अंतर बेहद कम दिख रहा है जिस कारण पासा किसी भी ओर पलट सकता है.
आइये देखते हैं किन सीटों पर बीजेपी-आप के बीच बना हुआ है तनाव....
झारोड़ा
झारोड़ा में अभी तक के रुझानों के मुताबिक आम आदमी पार्टी के गगन चौधरी की जीत होते दिख रही है. हालांकि उन्हें बीजेपी के ब्रजेश कुमार राय टक्कर दे रहे हैं.
गगन चौधरी को - 4063 वोट मिले
ब्रजेश कुमार को - 3890
दोनों के बीच 173 वोटों का अंतर है...
मलका गंज
मलका गंज में भारीतय जनता पार्टी की रेखा इस वक्त आगे चल रही है. हालांकि, आम आदमी पार्टी के गुड्डी देवी जाटव उन्हें करारी टक्कर दे रही हैं.
रेखा को- 3519 वोट मिले
गुड्डी देवी जाटव को- 3488
दोनों के बीच केवल 31 वोटों का अंतर है.
आदर्श नगर....
आदर्श नगर सीट से भारतीय जनता पार्टी के अनुभव धीर आगे चल रहे हैं. वहीं आम आदमी पार्टी के मुकेश कुमार गोयल उन्हें टक्कर दे रहे हैं.
अनुभव धीर को- 10490 वोट मिले...
मुकेश कुमार को- 10382 वोट मिले..
दोनों के बीच केवल 108 वोटों का अंतर है.
भलस्वा सीट
भलस्वा सीट पर आम आदमी पार्टी के अजीत सिंह यादव रुझानों में आगे चल रहे हैं. वहीं उन्हें भारतीय जनता पार्टी के ललू सिंह टक्कर दे रहे हैं.
अजीत सिंह को - 9859 वोट मिले
ललू सिंह को- 7540 मिले
दोनों के बीच केवल 319 वोटों का अंतर है.
रोहिणी सीट
रोहिणी सीट की बात करें तो यहां आम आदमी पार्टी के सुमन अनिल राणा इस वक्त बढ़त बनाए हुए है. भारतीय जनता पार्टी की कोमल वशिष्ठ उन्हें करारी टक्कर दे रही है.
अनिल के हिस्से- 11032 वोट मिले
कोमल को- 10784 वोट मिले
दोनों के बीच 248 वोटों का अंतर है.
कंझावाला सीट
कंझावाला सीट पर रुझानों को देखें तो यहां कांग्रेस के जोगेंद्र सिंह बढ़त बनाए हुए है. यहां आम आदमी पाार्टी के संदीप उन्हें टक्कर दे रहे हैं.
जोगेंद्र को- 2528 वोट मिले
संदीप को - 2498 वोट मिल
दोनों के बीच केवल 30 वोटों का अंतर है.
गुरू हरिकृष्ण नगर
गुरू हरिकृष्ण नगर में भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के बीच टक्कर दिख रही है. बीजेपी की मोनिका गोयल को 10501 वोट मिले तो वहीं आम आदमी पार्टी की श्वेता खेरा को 10178 वोट मिले.
दोनों के बीच 323 वोटों का अंतर है.
सरस्वती विहार
सरस्वती विहार में भारतीय जनता पार्टी की शिखा भरद्वाज आगे चल रही हैं. वहीं उन्हें आम आदमी पार्टी की उर्मिला गुप्ता टक्कर दे रही है.
शिखा को 7436 वोट मिले
उर्मिला को 7071 वोट मिले.
दोनों के बीच केवल 365 वोटों का अंतर है.
शकूरपुर सीट
शकूरपुर सीट पर भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के बीच टक्कर बनी दिख रही है.
बीजेपी के किशन लाल को- 7373 वोट मिले
आम आदमी पार्टी को - 6902 वोट मिल
दोनों के बीच 471 वोटों का अंतर है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















