Election results: छत्तीसगढ़ में रमन सिंह ने ली हार की जिम्मेदारी, कांग्रेस को दी बधाई
रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ में हार की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि हम जनादेश का सम्मान करते हैं. उन्होंने कांग्रेस को जीत के लिए बधाई दी.

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बननी लगभग तय है. रुझानों 90 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस 63 तो बीजेपी 18 सीटों पर आगे चल रही है, यानी 15 सालों से सत्ता पर काबिज रही बीजेपी की बुरी हार है. अब रमन सिंह ने इस हार की नैतिक जिम्मेदारी ली है. इसके साथ ही उन्होंने राज्यपाल को अपना इस्तीफा भी सौंप दिया.
Raman Singh, outgoing CM of #Chhattisgarh: We respect the mandate that the public has given. I congratulate Congress on this success. I consider it my luck to serve the public of Chhattisgarh for the last 15 years. #AssemblyElectionResults2018 pic.twitter.com/LPFjO9wgoD
— ANI (@ANI) December 11, 2018
रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ में हार की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि हम जनादेश का सम्मान करते हैं. उन्होंने कांग्रेस को जीत के लिए बधाई दी. रमन सिंह ने कहा, '' मैं कांग्रेस को छत्तीसगढ़ में जीत के लिए बधाई देता हूं और हम जनादेश का सम्मान करते हैं. ये चुनाव मेरे नेतृत्व में लड़ा गया था तो इस हार की जिम्मेदारी मैं स्वयं लेता हूं.'' बीजेपी नेता ने कहा कि जब पिछली तीन चुनावों में मेरे नेतृत्व में जीत मिली तो उसका श्रेय मुझे मिला तो इस बार के हार की जिम्मेदारी मैं ही लेता हूं. उन्होंने कहा कि वे अब जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका निभाएंगे.
Source: IOCL

















