विधानसभा उपचुनाव: पश्चिम बंगाल में 5, तमिलनाडु में 4 और यूपी की एक सीट पर वोटिंग जारी
पश्चिम बंगाल में पांच, तमिलनाडु में चार और उत्तर प्रदेश की आगरा सीट सहित कुल दस सीटों पर विधानसभा के लिए उपचुनाव किया जा रहा है.

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के साथ-साथ आज कई राज्यों में विधानसभा उपचुनाव के लिए भी वोटिंग हो रही है. पश्चिम बंगाल में पांच, तमिलनाडु में चार और उत्तर प्रदेश की आगरा सीट सहित कुल दस सीटों पर उपचुनाव किया जा रहा है. इन सभी सीटों के नतीजे भी 23 मई को लोकसभा चुनाव के नतीजों के साथ ही घोषित किए जाएंगे.
पश्चिम बंगाल में पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव
पश्चिम बंगाल की पांच विधानसभा सीटों दार्जिलिंग, इस्लामपुर, कांडी, हबीबपुर (सुरक्षित) और भाटपाड़ा के विधायकों ने लोकसभा चुनाव लड़ने के लिये इस्तीफा दे दिया, जिससे ये सीटें खाली हो गयीं थी. इसके साथ ही पश्चिम बंगाल के बांकुरा लोकसभा सीट पर एक पोलिंग बूथ पर पुनर्मतदान होगा. 12 मई को इससे पहले मतदान हुआ था.
तमिलनाडु में चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव
तमिलनाडु में चार रिक्त विधानसभा सीटों में सुलूर, अरवाकुरुचि, तिरुपरनकुंद्रम और ओत्तापिदरम शामिल हैं. इन चार सीटों के साथ राज्य में कुल 22 सीटों पर उपचुनाव कराया जा रहा है. इनमें वे 16 सीट भी शामिल हैं जो टीटीवी दिनाकरण के वफादार रहे सत्तारूढ़ एआईएडीएमके के विधायकों को अयोग्य घोषित किए जाने के बाद खाली हुई थीं. रिक्त 18 अन्य सीटों के लिए 18 अप्रैल को उपचुनाव हुआ.
सुलूर सीट मार्च में अन्नाद्रमुक के विधायक आर कनकराज के निधन के बाद खाली हुई थी. वहीं, ओत्तापिदरम सीट अन्नाद्रमुक विधायक सुंदरराज को अयोग्य ठहराए जाने के बाद खाली हुई थी. तिरुपरनकुंद्रम सीट अन्नाद्रमुक विधायक ए के बोस का पिछले साल निधन हो जाने के बाद खाली हुई थी. अरवाकुरिचि सीट अन्नाद्रमुक विधायक सेंथिल बालाजी को अयोग्य ठहराए जाने के बाद खाली हुई थी जो अब द्रमुक में शामिल हो चुके हैं.
तमिलनाडु विधानसभा में अन्नाद्रमुक के पास हैं 113 विधायक
इन चार सीटों के अलावा अन्य 18 सीटों में से 16 सीट टीटीवी दिनाकरण के वफादार रहे सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक के विधायकों को अयोग्य घोषित किए जाने के बाद खाली हुई थीं. तिरुवरूर सीट द्रमुक संरक्षक एम करुणानिधि के निधन और होसूर सीट एक आपराधिक मामले में मंत्री के. बालकृष्ण रेड्डी की दोषसिद्धि के बाद खाली हुई थी.सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक को सत्ता में बने रहने के लिए महत्वपूर्ण संख्या में सीट जीतनी होंगी. 234 सदस्यीय तमिलनाडु विधानसभा में इस समय अध्यक्ष को छोड़कर अन्नाद्रमुक के पास 113 विधायक हैं. साधारण बहुमत 117 सीटों का है.
आगरा विधानसभा सीट पर उपचुनाव
उत्तर प्रदेश की आगरा विधानसभा सीट पर भी आज उपचुनाव हो रहा है. आगरा के बीजेपी विधायक जगन प्रसाद गर्ग के हाल ही में निधन के कारण यह सीट खाली हुयी थी. वोटों की गिनती 23 मई को लोकसभा चुनाव की मतगणना के साथ होगी.
यह भी पढ़ें-
लोकसभा चुनाव से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए यहां क्लिक करें नतीजों से पहले विपक्षी खेमे में हलचल तेज, राहुल-अखिलेश, मायावती समेत कई बड़े नेताओं से मिले चंद्रबाबू नायडू Full Details: 8 राज्यों की 59 सीटों पर वोटिंग आज, जानिए- आखिरी चरण का A टू Z ब्यौरा लोकसभा चुनाव 2019: जानें, NDA और UPA में कौन-कौन प्रमुख पार्टियां हैं शामिल? टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















