Bihar Election 2025 Date Highlights: बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में, 6 और 11 नवंबर को वोटिंग, 14 नवंबर को आएंगे नतीजे
Bihar Election 2025 Full Schedule Date Announcement Highlights: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले CEC ज्ञानेश कुमार ने कहा कि चुनाव के दौरान फेक न्यूज के खिलाफ फौरन कार्रवाई की जाएगी.
LIVE

Background
बिहार में चुनाव से पहले इलेक्शन कमीशन ने कई अहम बदलाव किए हैं. सीईसी ज्ञानेश कुमार बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव में एक मतदान केंद्र में 1,200 से अधिक मतदाता नहीं होंगे. उन्होंने कहा कि बिहार में कुल 90 हजार बूथ रहेंगे. इस बार किसी भी बूथ पर 1,200 से ज्यादा वोटरों का नाम नहीं रहेगा. आम तौर पर 1,500 या उससे अधिक मतदाता होने पर लंबी लाइन लग जाती थी.
22 साल बाद हुआ वोटर लिस्ट का शुद्धीकरण
बिहार दौरे के बाद पटना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने रविवार को कहा कि बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण से 22 साल बाद मतदाता सूची का शुद्धिकरण हुआ है. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों के लिए कई नई पहल की जा रही हैं, जिन्हें आने वाले समय में पूरे देश में दोहराया जाएगा.
2020 में तीन चरणों में हुई थी वोटिंग
बता दें कि 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव तीन चरणों में हुए थे. पहले चरण में 28 अक्टूबर 2020 को 71 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग हुई थी, जबकि दूसरे चरण में 3 नवंबर को 94 सीट और तीसरे चरण में 7 नवंबर को 78 सीटों पर मतदान संपन्न हुआ. मतगणना 10 नवंबर को हुई थी.
किस पार्टी को मिली थीं कितनी सीटें?
पिछले विधानसभा चुनाव की बात करें तो 2020 में आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी, उसे 75 सीटों पर जीत मिली थी, जबकि बीजेपी को 74 सीटें जीतकर दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनी थी. इसके बाद नीतीश कुमार की जेडीयू को 43 सीटें मिली थीं. कांग्रेस को 19, सीपीआईएमएल को 12, ओवैसी की पार्टी AIMIM को 5, जीतन राम मांझी को 4, मुकेश सहनी की वीआईपी को 4, सीपीआई को 2, सीपीआईएम को 2, मायावती की पार्टी बीएसपी को 1, एलजेपी को 1 और निर्दलीय पर एक उम्मीदवार ने जीत दर्ज की थी.
Bihar Election 2025 Date Live: हम 200 से ज्यादा सीटे जीतेंगे- केसी त्यागी
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों की घोषणा पर जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा, "इसका हमें काफी लंबे समय से इंतजार था. 15 साल का लालू यादव-राबड़ी देवी का राज और 20 साल का नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA का राज, उसके बीच में चुनाव होगा और हम 200 से ज्यादा सीटे जीतेंगे."
Bihar Election 2025 Date Live: बिहार चुनाव की तारीखों की घोषणा पर आरिफ मोहम्मद खान का रिएक्शन
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों की घोषणा पर बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा, "बिहार में बड़ी शांति के साथ चुनाव संपन्न होंगे, लोकतांत्रिक तरीके से होंगे."
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
















